March 29, 2023
Application for Leave in Hindi

Application for Leave in Hindi : छुट्टी की अर्जी लिखने का सबसे अच्छा तरीका

Application for Leave in Hindi : चाहे हम एक विद्यार्थी हो या एक कर्मचारी, हमे कभी ना कभी छुट्टी की जरूरत पड़ती ही है और सभी स्कूलों या संस्थानों का यह नियम होता है, कि छुट्टी के लिए हमे Leave application लिखना पड़ता है।

अक्सर लोग application for leave in Hindi लिखने में बहुत सी गलतियां कर देते हैं, क्योंकि उन्हें Application लिखने का उचित तरीका मालूम नही होता है।

इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे, कि application for leave in Hindi कैसे लिखें ? साथ ही हम Leave Application लिखने के कुछ नियमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि एक leave application आसानी से लिखा जा सके।


Leave Application क्या होता है ? ( Application for Leave in Hindi )

application for leave in Hindi को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कहा जाता है। यह एक ऐसा औपचारिक पत्र होता है जिसके माध्यम से हम अपने स्कूल या अपने संस्था में अपने निजी कारणों से छुट्टी मांगने का आवेदन करते हैं।

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र बहुत ही शिष्टपूर्ण भाषा में लिखा होना चाहिए है, और ऐसे पत्र लिखते समय किसी भी तरह की गलती होनी नहीं चाहिए।


Application for Leave लिखने का फॉर्मेट

यहां पर हम आपको Leave Application लिखने का नियम बता रहे हैं। इन नियमों का उपयोग करके आप किसी भी तरह का Application आसानी से लिख सकते हैं। Application फॉर Leave इन हिंदी लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जो कि इस प्रकार हैं :-

  • प्रार्थना पत्र हमेशा बाईं ओर से लिखना शुरू करें।
  • इसके बाद सबसे पहले उनका नाम लिखें जिसके लिए आप पत्र लिख रहे हैं।
  • प्रार्थना पत्र में नाम लिखने के बाद उस व्यक्ति के पद और जगह का नाम जैसे स्कूल का नाम या कंपनी का नाम लिखें।
  • इसके बाद प्रार्थना पत्र में दिनांक जरूर डालें।
  • इसके बाद वह विषय लिखें, जिस के उपलक्ष में आप प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं। जैसे – बीमार होने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
  • उसके बाद आप पत्र लिखना शुरू करें और केवल जरूरी बातें ही पत्र में लिखें।
  • पत्र लिख लेने के बाद सबसे आखरी में अपना आभार प्रकट करें और अपने बारे में जानकारी दें।

Leave Application के प्रकार ( Types of Leave application )

एक Leave Application कई प्रकार के हो सकते हैं :-

  • तबीयत खराब हो जाने के कारण
  • घर पर कोई आकस्मिक कार्य आ जाने के कारण
  • व्यक्तिगत समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण
  • पढ़ाई के लिए छुट्टी मांगने के लिए प्रार्थना पत्र
  • यात्रा के लिए बाहर जाने के कारण
  • आधे दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

Leave Application लिखने के कुछ उदाहरण

हम यहां आपको स्कूल और ऑफिस दोनों के लिए ही Leave Application कैसे लिखें की प्रक्रिया बताएंगे। ताकि आप किसी भी तरह का छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने में समर्थ हो।

1. टीचर को छुट्टी के लिए लिखा गया प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

(स्कूल का नाम)

दिनांक – Date/Month/Year

विषय :- यात्रा के लिए बाहर जाने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, मैं आपके विद्यालय में कक्षा नौवीं की छात्रा/ छात्र हूं। मैंने अपने राज्य में 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लिया है। जिसके लिए मुझे अपने शहर से दूसरे शहर (शहर का नाम) के लिए यात्रा करना होगा। इसीलिए मैं 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को स्कूल आने में असमर्थ रहूंगी/ रहूँगा।

अतः मेरी श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 2 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा/ रहूंगी।

आपकी/ आपका आज्ञाकारी शिष्या/ शिष्य,

नाम –

कक्षा –

अनुक्रमांक

इस तरह आप 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।


2. ऑफिस में छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर,

( पद का नाम )

( कंपनी का नाम )

दिनांक – Date/Month/Year

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, मैं सूरज कुमार आपके कंपनी में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। हर्ष उल्लास के साथ मैं यह आपको बताना चाहता हूं कि मेरे बड़े भाई की शादी 28 अक्टूबर को निश्चित हुई है। जो कि इसी महीने में है। छोटे भाई होने के नाते मुझे भी शादी की जिम्मेदारियां मिली है और मैं इस शादी में शामिल होना चाहता हूं। इसलिए मुझे 6 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता होगी।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि मुझे 25/10/2022 से 29/10/2022 तक की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

सूरज कुमार

कंटेंट राइटर

इस तरह आप Application for leave in hindi office लिख सकते है।


FAQ’S :

प्रश्न 1Leave के लिए Application कैसे लिखें ?

उत्तर - Leave के लिए Application लिखने की विधि हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है। कृपया इस लेख में 
दिए गए उदाहरणों का प्रयोग करके आप Leave Application लिखे।

प्रश्न 21 दिन की छुट्टी के लिए Application कैसे लिखें ?

उत्तर - यदि आप 1 दिन की छुट्टी के लिए Application लिखना चाहते हैं तो आप इस लेख में दिए गए उदाहरणों का उपयोग कर सकते हैं।

प्रश्न 3हिंदी में Application कैसे लिखा जाता है ?

उत्तर - हिंदी में Application लिखने का फॉर्मेट हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया है।

प्रश्न 4बीमारी के लिए Application हिंदी में कैसे लिखें ?

उत्तर - हमने Application लिखने की प्रक्रिया इस लेख में बताई है। आपको यदि बीमारी के लिए Application लिखना है 
तू आप विषय की जगह पर अपने बीमारी का कारण डाल सकते हैं और दिनांक बदलकर बाकी सारी चीजें हुबहू रख सकते हैं। 
इस तरह पास आने से हिंदी में Application लिख पाएंगे।

अंतिम विचार

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि application for leave in Hindi कैसे लिखें ?

उम्मीद है, कि इसलिए के माध्यम से आपको स्कूल के लिए और ऑफिस के लिए प्रार्थना पत्र लिख पाने में सक्षम होंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *