June 2, 2023
Astaghfirullah meaning in hindi

Astaghfirullah meaning in hindi – अस्‍तग़फिरूल्‍ला का मतलब हिंदी में

Astaghfirullah meaning in hindi : अक्सर जब इस्लाम धर्म में किसी भी व्यक्ति से कोई गलतियां हो जाती है तो आपने उसे अस्तगफिरुल्लाह कहते हुए सुना होगा। कुछ लोग ऐसे हैं, जो Astaghfirullah meaning in hindi को नहीं समझते हैं, जिसके कारण इस शब्द का हिंदी अर्थ गूगल पर सर्च करते हैं।

अगर आप भी Astaghfirullah meaning in hindi गूगल पर सर्च कर रहे हैं, तो आज आपकी खोज यहां पर खत्म होती है। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में अस्तगफिरुल्लाह का मतलब विस्तारपूर्वक समझाएंगे, जिससे कि आप भी इस शब्द का इस्तेमाल बेफिक्र होकर आसानी से कर सकें।


अस्तगफिरुल्लाह का मतलब क्या होता है ?  (Astaghfirullah meaning in hindi )

जब भी कोई व्यक्ति अस्तगफिरुल्लाह कहता है, तो उसका अर्थ क्या है, कि वह अपनी गलतियों की माफी खुदा से मांग रहा है। इस्लाम धर्म में जब भी कोई व्यक्ति से कोई गलती हो जाती है, तो वह तुरंत ही अस्तगफिरुल्लाह बोलता है क्योंकि यह एक प्रकार की दुआ है, जो हम खुदा से करते हैं और उनसे अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हैं।

अस्तगफिरुल्लाह एक अरबी शब्द है, जिसे इस्लाम धर्म में उपयोग किया जाता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं, कि जब भी कोई व्यक्ति गलती करे तभी यह दुआ पढ़ें। कई बार जब लोगों को लगता है, कि यहां पर कुछ गलत कार्य हो रहा है तो भी वह इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं।


अस्तगफिरुल्लाह क्या है ?

सबसे पहले हम आपको बता दें, कि इस्लाम धर्म में जब भी कोई इंसान गलती करता है तो वह सच्चे दिल से अपनी गलतियों की माफी मांगने के लिए अस्तगफार की दुआ पड़ता है। और इसी शब्द से अस्तगफिरुल्लाह शब्द का जन्म हुआ है।

कई बार हर व्यक्ति को अस्तगफार की दुआ पूरी तरह से याद नहीं रहती है इसलिए वे इसकी जगह पर अस्तगफिरुल्लाह शब्द का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह तुरंत ही अपनी गलती की क्षमा मांग सके।


अस्तगफिरुल्लाह कब बोलना चाहिए ?

अगर आप से अनजाने में कोई गलतियां हो गई हैं या फिर आपने जानबूझकर कोई गलती की है और आपको उसका पछतावा है तब आप अस्तगफिरुल्लाह बोल सकते हैं।

अगर आप अस्तगफिरुल्लाह बोलकर खुदा से माफी मांगते हैं तो अल्लाह आपको क्षमा कर देते हैं। नबी ए अकरम स. ल. अ. व. ने यह फरमाया है कि जब कोई बंदा अपने पांच वक्त की नमाज सच्चे दिल से अदा करता है तो उसके गुनाह की माफी उसे ऐसे ही मिल जाती है।

लेकिन फिर भी अगर आप अपनी गलतियों के लिए अस्तगफिरुल्लाह बोलते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अल्लाह के सामने इन गलतियों से तौबा कर रहे हैं जिससे कि अल्लाह ताला हमारे गुनाहों को माफ कर सके।


अस्तगफार की दुआ

तो चलिए हम आपको अस्तगफार की दुआ भी बता देते हैं ताकि अगर आप यह दुआ पढ़ना चाहे तो यह दुआ भी पढ़ सकते हैं। ऐसे तो अस्तगफर की कई दुआएं हैं लेकिन हम आपको यहां पर एक दुआ बता रहे हैं जो आपको आसानी से याद हो सके।

दुआ – रब्बिग फिर लि वतुब अलैय्या इन्नका अंतत तव्वाबुर रहीम

तर्जुमा – ए अल्लाह मेरी मगफिरत फरमा मेरी तौबा क़ुबूल फरमा बेशक तू ही तौबा कबूल करने वाला और रहम करने वाला है।


अस्तगफिरुल्लाह का अन्य भाषाओं में मतलब

अस्तगफिरुल्लाह मीनिंग इन हिंदी को समझ लेने के बाद चली अब हम इसके अन्य भाषाओं में मतलब भी जान लेते हैं ताकि कई लोग जिन्हें अन्य भाषाएं आती है शब्द का इस्तेमाल कर सके।

Astaghfirullah meaning in English – O Allah, I seek Your forgiveness

Astaghfirullah meaning in Urdu – اے اللہ میں تیری بخشش چاہتا ہوں۔

Astaghfirullah meaning in Telugu – ఓ అల్లాహ్, నేను నీ క్షమాపణ కోరుతున్నాను

Astaghfirullah meaning in Tamil – யா அல்லாஹ் உன்னிடம் மன்னிப்புத் தேடுகிறேன்

Astaghfirullah meaning in Marathi – हे अल्लाह, मी तुला क्षमा मागतो.

Astaghfirullah meaning in Bengali – হে আল্লাহ, আমি তোমার কাছে ক্ষমা চাই।


FAQ’S :-

प्रश्न 1अस्तगफार की दुआ इन हिंदी क्या होगी ?

उत्तर - हमने इस लेख में अस्तगफार की दुआ हिंदी और उर्दू दोनों ही भाषाओं में बताई है आप इसे पढ़ सकते हैं।

प्रश्न 2अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली का मतलब क्या है ?

उत्तर - अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली इन हिंदी मतलब है, कि यह अल्लाह मगफिरत चाहता हूं। हर किस्म के गुनाह 
से और मैं तेरी बारगाह में तो वह करता हूं।

प्रश्न 3अस्तगफिरुल्लाह कैसे पढ़ा जाता है ?

उत्तर - जिस तरह आप अन्य दुआ पढ़ते हैं, उसी प्रकार आप अस्तगफिरुल्लाह भी पढ़ सकते हैं।

प्रश्न 4अस्तगफार के लिए मुझे क्या पढ़ना चाहिए ?

उत्तर :- अस्तगफर के लिए आपको दुआ पढ़नी चाहिए, जिसकी जानकारी हमने इस लेख में दी है।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने Astaghfirullah meaning in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको अत्ताउल्लाह के बारे में कई जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इसी प्रकार की और भी शब्दों के अर्थ जानना चाहते हो तो हमें कमेंट करके पूछे।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *