ATM PIN Kaise Banaye :- हम यहां Atm pin कैसे बनाए ? के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हे अपने Atm pin को जनरेट करना नहीं आता है।
तो यदि आप भी उनमें से है, जिन्हें अपना खुद का Atm pin जनरेट करना नहीं आता है, तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए ही है, क्योंकि हम यहां Atm pin जनरेट करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।
ATM PIN Kaise Banaye ( Atm pin कैसे बनाए ? )
भले ही बैंक कोई भी हो SBI, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC, Axis आदि। लेकिन उन सभी के pin जनरेट करने का तरीका लगभग एक समान ही होता है।
चाहे आप अपने बैंक के Atm machine द्वारा अपना Atm pin जनरेट करें या SMS के जरिए और इंटरनेट के माध्यम से अपने Atm pin को जनरेट करें। हम यहां इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे, आप इन तीनों में से जिनमें ज्यादा कंफर्टेबल हो उस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने Atm का pin जनरेट कर सकते हैं।
1. IVRS द्वारा करें pin जनरेट
IVRS द्वारा pin जनरेट करने का अर्थ होता है, कि टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना pin जनरेट करना। यह प्रोसेस अन्य दूसरे प्रोसेस की तुलना में काफी आसान है, क्योंकि इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती।
- आईवीआरएस द्वारा pin जनरेट करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक mobile नंबर के जरिए एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा।
- ध्यान रहे रजिस्टर्ड mobile नंबर से ही कॉल करें अन्यथा pin जनरेट नहीं हो पाएगी।
- सभी बैंक के Atm pin जनरेट करने का टोल फ्री नंबर अलग-अलग होता है, इसलिए आप जिस बैंक का Atm pin जनरेट करना चाहते हैं उसका टोल फ्री नंबर इंटरनेट के जरिए सर्च करें और फिर कॉल करें।
- हम यहां SBI बैंक का टोल फ्री नंबर बता रहे हैं, यदि आप एसबीआई का Atm pin जनरेट करना चाहते हैं, तो यहाँ बताए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपने Atm का pin जनरेट कर सकते हैं।
- 18004253800 या 1800112211 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें और बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
- अपना Atm pin जनरेट करने के लिए यहां आपसे अपना बैंक अकाउंट नंबर और Atm नंबर पूछा जाएगा आपको इसका जवाब सही-सही देना है।
- इतना करते ही आपके नंबर पर SMS के जरिए Atm pin भेज दिया जाएगा। जिसकी वैलिडिटी केवल 24 घंटे ही होगी यानी कि 24 घंटे के अंदर आपको Atm machine द्वारा अपना Atm pin change करना होगा।
2. Atm machine द्वारा करें pin जनरेट
Atm machine द्वारा अपने Atm का pin जनरेट करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं है। लेकिन इसके लिए ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस बैंक का Atm pin जनरेट करना चाहते हैं, उसी बैंक के Atm machine में जाकर अपना Atm pin जनरेट करें क्योंकि दूसरे बैंक के Atm machine के जरिए Atm pin जनरेट नहीं होता है।
- Atm machine के जरिए pin जनरेट करते समय आपके पास आपका रजिस्टर्ड mobile नंबर, Atm कार्ड और पासबुक होना जरूरी है।
- Atm machine के जरिए अपना Atm pin जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले Atm machine में अपना Atm कार्ड स्वाइप करना होगा।
- Atm कार्ड स्वाइप करने के बाद pin जनरेट करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
- इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको वहां अपना रजिस्टर्ड mobile नंबर तथा अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना है।
- इतना करते ही आपके रजिस्टर्ड mobile नंबर पर एक pin सेंड होगा जिसकी वैलिडिटी केवल 24 घंटे तक ही होगी।
- अब एक बार फिर आपको अपना pin बदलने के लिए Atm machine में अपने Atm कार्ड को स्वाइप करना होगा
- स्वाइप करने के बाद आपको बैंकिंग के ऑप्शन को क्लिक करना है तथा अपने mobile नंबर पर प्राप्त Atm pin को एंटर करके अपना नया pin बनाए और फिर कंफर्म करें। इतना करते ही आपका नया Atm pin जनरेट हो जाएगा।
3. SMS के माध्यम से करें pin जनरेट
SMS के जरिए अपने Atm का pin जनरेट करना बहुत आसान है। लेकिन इसके लिए ध्यान रहे आपको उसी mobile नंबर का इस्तेमाल करना है, जिस mobile नंबर से आप का बैंक अकाउंट लिंक हो, क्योंकि pin जनरेट करने के लिए आपके नंबर पर एक OTP सेंड की जाती है जो की रजिस्टर्ड mobile नंबर पर ही OTP प्राप्त होगी।
- SMS के जरिए अपने Atm का pin जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड mobile नंबर से एक SMS करना होगा।
- SMS करने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile के msg बॉक्स को open करे और वहा new msg के icon पर click करें।
- अब वहां कैपिटल अल्फाबेट में PIN type करें, फिर स्पेस देकर अपने Atm कार्ड के पीछे दिए 4 अंकों को digit type करें और फिर स्पेस देकर अपने बैंक अकाउंट के आखिरी 4 अंकों को type करें। जैसे- ‘PIN 4268 9582’
- इतना type करने के बाद आपको 567676 नंबर पर यह SMS सेंड कर देना है। SMS सेंड करने के लिए आपके mobile से ₹3 काट लिए जाएंगे।
- अब SMS सेंड होने के कुछ समय बाद आपके mobile पर 4 अंकों का एक PIN आएगा। यही आपका atm pin होगा लेकिन ध्यान रहे इस pin को 24 घंटे के अंदर Atm machine के द्वारा change करना होगा, क्योंकि यह 24 घंटे तक ही वैलिड होता है।
FAQ’S :
Q1. Atm pin जनरेट करने के कितने तरीके हैं ?
Ans - Atm pin को तीन तरीके से जनरेट कर सकते हैं IVRS, SMS, और ATM machine के द्वारा।
Q2. क्या सभी बैंक में pin जनरेट करने के तरीके अलग होते हैं ?
Ans - जी नहीं सभी बैंकों में pin जनरेट करने के तरीके एक समान होते हैं।
Q3. SBI का Atm pin जनरेट करने का टोल फ्री नंबर क्या है ?
Ans - 18004253800 या 1800112211 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने SBI Atm pin को जनरेट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज का यह लेख ATM PIN Kaise Banaye यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं, कि यह जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी।
यदि आप भी अपने Atm pin को जनरेट करना चाहते हैं या अपने Atm pin change करना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताए गए तीनों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपना Atm pin जनरेट या change कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे, आपको रजिस्टर्ड mobile नंबर का ही इस्तेमाल करना है, यानी कि जो mobile नंबर आपने अपने बैंक अकाउंट में दिया है, उसी नंबर का इस्तेमाल करें अन्यथा यह तरीका काम नहीं करेगा।
इसी के साथ यदि आपको इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Also Read :-
- हम कहां पर हैं?
- क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है?
- मेरे पास के किराये के मकान
- आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं?
- पास के Sports Shop
- मेरे पास के किराये के मकान
- Tickertape app क्या है?
- INDmoney app से US Stocks में Invest कैसे करे?
- Digit insurance claim कैसे करे ?
- Sirf Masti Wali Website से पैसा कैसे कमाए
- Dsl app se paise kaise kamaye
- Annu 9198 contact sirf masti
- कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
- Asset Allocation क्या होता है ?
- ECCE full form in hindi
- Chand Par Kon Kon Gaya Hai | चाँद पर कौन कौन गया हैं ?
- ये हैं विज्ञान के 8 मजेदार रोचक तथ्य | Amazing Facts In Hindi About Science