March 29, 2023
Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि आखिर बैंक में अपना नंबर बदलवाने के लिए कैसे आवेदन पत्र लिखा जाता है।

आपके साथ ऐसा कई बार हो चुका होगा कि आपका नंबर भूल गया होगा या फिर किसी कारणवश आप अपने बैंक से अपना नंबर चेंज करवाना चाहते होंगे। मगर आपको समझ में नहीं आ रहा होगा, कि आखिर इसके लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है और क्या-क्या गतिविधियां होती है।

जिनके बाद बैंक वाले आपके पुराने वाले नंबर को नए नंबर से बदल देते हैं। अगर आपको इन सब के बारे में मालूम नहीं है तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम इन्हीं सभी से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।


बैंक में नंबर चेंज Application का मतलब क्या है ? ( Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi )

Bank me number change application लिखने का अर्थ यह है, कि आप अपने बैंक अपने बैंक अकाउंट से लिंक नंबर को बदलवाने का प्रार्थना पत्र लिखते हैं। बैंक में नंबर चेंज का हिंदी मतलब होता है – बैंक में नंबर बदल वाना।


बैंक में नंबर चेंज करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है ?

ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिससे कि लोगों को बैंक में अक्सर अपना नंबर चेंज करवाने की जरूरत पड़ती है। उनमें से कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है -:

  • मोबाइल नंबर खो जाने पर बैंक अकाउंट में नंबर चेंज करवाने की जरूरत पड़ती है।
  • पिछला मोबाइल नंबर बंद हो जाने के कारण बैंक अकाउंट में नंबर चेंज करवाना पड़ता है।
  • कोई मोबाइल नंबर hack जाने के कारण भी बैंक में मोबाइल नंबर बदलवाने की आवश्यकता पड़ती है।

Application देकर बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें ?

इसके अंतर्गत आपको बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने का एक Application देना पड़ता है। जिसमें यह लिखा होता है कि आप किसी कारण से अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं।

Application देने के बाद कुछ दिनों में बैंक द्वारा आपके बैंक अकाउंट से दूसरा नंबर लिंक कर दिया जाता है।


बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? ( Bank me number change application in hindi )

कई लोगों को अपने ब्रांच बैंक में जाकर ही नंबर चेंज करवाना ज्यादा विश्वसनीय लगता है। क्योंकि आजकल ऑनलाइन तरीके में कई तरह की धोखाधड़ी भी हो सकती है जिसके कारण लोग बैंक में नंबर चेंज कराने का Application लिख कर बैंक में नंबर चेंज करवाते हैं।

नीचे दिए गए तरीके से आप bank me number change application in hindi लिख सकते है।

विषय पिछला मोबाइल नंबर खो जाने के कारण लिखा गया number change application in hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(अपने बैंक और ब्रांच का नाम)

(अपना पता लिखें)

Date :-

विषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरे बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पिछले महीने हो गया था। जिसे मैंने कई बार रिकवरी कराने की भी कोशिश की परंतु मैं इसमें सफल नहीं हो सका।

इसलिए अब मैं अपने पुराने मोबाइल नंबर को हटाकर नए मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहता हूं। ताकि मुझे मेरे बैंक ट्रांजैक्शन से संबंधित सभी प्रकार की नोटिफिकेशन सही समय पर मिल पाए।

अतः मेरा आपसे यह अनुरोध है, कि आप मेरे अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर जोड़ने का कष्ट करें इसके लिए मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।

धन्यवाद्,

दिनांक—

खाताधारक

नाम—

खाता सं० —-

मो न० —-

पता——

हस्ताक्षर

इसी प्रकार आप अपना कारण बताकर बैंक में नंबर चेंज Application इन हिंदी आसानी से लिख सकते हैं। आपको केवल इस Application में बताए गए कारण को हटाकर अपना कारण लिखना होगा।


FAQ,S

Q1. Bank me Mobile Number Change kaise kare

Ans. Bank में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना है और वहां पर एक application लेना है 
और उस पर अपना number change करने के लिए निवेदन पत्र लिखना है।  और उसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके 
Bank वालो को दे देना है उसके बाद बैंक वाले आपके पूराने नंबर की जगह नए नंबर को लगा देंगे।

Q2. Bank me Mobile Number Change करवाने के लिए Bank के branch में जाना आवश्यक है ?

Ans. जी नहीं दोस्तों अगर आपका Bank online सुविधा प्रदान करता है, तो अब आप अपने Bank के नंबर को 
Online भी चेंज कर सकते हैं। अगर आपको Bank online सुविधा प्रदान नहीं करता है तब तो आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा।

Q3. Bank में mobile number जुड़वाने के लिए application कैसे लिखें ?

Bank में mobile number जुड़वाने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको बैंक में जाना होगा और वहां से एप्लीकेशन 
का एक To - Copy लेना होगा और उसे सही सहो fill कर के उसे जमा कर दे।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Bank me number change application, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Bank me number change कैसे होता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *