June 2, 2023
Chimkandi Meaning In Hindi

चिमकाण्डी का मतलब क्या होता है ? | Chimkandi Meaning In Hindi

Chimkandi Meaning In Hindi :- आजकल सोशल मीडिया, फ्री फायर इत्यादि जगहों पर चिमकांडी शब्द काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। और इसी के कारण कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर Chimkandi Meaning In Hindi यानी Chimkandi का मतलब क्या होता है।

तो आइए आज के इस लेख के माध्यम से हम Chimkandi Meaning In Hindi समझते हैं और जानते हैं, कि यह सोशल मीडिया पर क्यों लोकप्रिय हो रहा है।


चिमकाण्डी का मतलब क्या होता है ? | Chimkandi Meaning In Hindi

Chimkandi का कोई हिंदी मतलब नहीं है, क्योंकि चिमकांडी शब्द एक हिंदी शब्द ही है। दरअसल Chimkandi शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले भारत में एक टिक टोकर द्वारा किया गया था।

उस टिक टोकर का नाम देवांशु महाजन है। जिनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी Chimkandian नाम से है। हालांकि इसका इस्तेमाल इनहोने कॉमेडी के लिए किया था।

इसलिए हम यह कह सकते हैं, कि Chimkandi शब्द एक फनी वर्ड है, जिसका इस्तेमाल लोगों को चिढ़ाने के लिए किया जाता है।


Chimkandi क्या है ?

Chimkandi शब्द का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है। जैसे Chimkandi का इस्तेमाल तंजानिया कंट्री में एक सब्जी को पुकारने के लिए किया जाता है।

जी हां दोस्तों Chimkandi एक प्रकार की सब्जी भी होती है जो कि सबसे ज्यादा तंजानिया देश में पाई जाती है लेकिन इसका उत्पादन भारत में भी होता है जिसका इस्तेमाल लोग जड़ी बूटियों के लिए भी करते हैं।

इसके अलावा Chimkandi शब्द का अर्थ कंदमूल से भी है जो कि एक सब्जी होती है और यह भूमि के अंदर पाई जाती है। यह कंदमूल सब्जी स्टार्च से भरी होती है जिसे लोग खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

इसके अलावा अगर हम गूगल पर Chimkandi meaning in hindi सर्च करें तो आपको सबसे पहले गूगल ट्रांसलेट का एक रिजल्ट निकल कर आएगा जिसमें Chimkandi का मतलब हिंदी में मुझे माफ करें लिखा होगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि Chimkandi शब्द का उपयोग न्यांजा भाषा में किया जाता है।

न्यांजा भाषा कोई अधिकारिक भाषा नहीं है परंतु इसका इस्तेमाल साउथ अफ्रीका में कुछ पिछड़े वर्ग के जनजाति लोगों द्वारा किया जाता है और बोला जाता है।


Chimkandi शब्द का प्रयोग

जैसा कि हमने आपको बताया Chimkandi शब्द का प्रयोग सबसे पहले एक मशहूर टिकटोकर द्वारा किया गया था। कई लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है कि Chimkandi का मतलब सूखा पतला इंसान या पागल या गधा या बेवकूफ होता है।

आपको लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टिक टॉक इंस्टाग्राम यूट्यूब इत्यादि पर कई Chimkandi #देखने को मिल जाएंगे। जब भी कोई एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के वीडियो या उसके पर्सनैलिटी को लेकर उसे चढ़ाना चाहता है तो वह इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपको कोई भी व्यक्ति Chimkandi बोलता है तो इसका कोई अच्छा मतलब नहीं है जबकि इसका मतलब यह होगा कि सामने वाला व्यक्ति आप को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है।

हम आपको यह भी बता दे कि अक्सर लड़कियों को चढ़ाने के लिए ही Chimkandi शब्द का उपयोग होता है। अगर हम किसी लड़के को इस शब्द से छुड़ाना चाहते हैं तो हमें उसके लिए जिम कांडा शब्द का उपयोग करना होगा।

सबसे पहले देवांशु महाजन ने ही इस शब्द का उपयोग कॉमेडी के लिए किया था लेकिन आज एक शब्द काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है।

यदि हम सिम कांडी के और अन्य मतलब देखे तो इसका उपयोग जम के लिए भी किया जाता है। यानी जो मृत्यु के देवता यम हैं उनके लिए Chimkandi शब्द का उपयोग होता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल तंजानिया में उग रही सब्जी के लिए भी किया जाता है।

इसके साथ साथ Chimkandi शब्द का उपयोग न्यांजा भाषा में भी किया जाता है जिसका अर्थ है मुझे माफ करें। कई लोग Chimkandi रियल नेम भी जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसका रियल नेम कुछ भी हो सकता है। क्योंकि इस शब्द के कई अलग-अलग मतलब निकलते हैं।

इसके साथ ही कुछ लोग Chimkandi meaning in Instagram के बारे में भी जानना चाहते हैं तो अगर हम इंस्टाग्राम के अनुसार देखें तो Chimkandi real name देवांशु महाजन होगा क्योंकि इंस्टाग्राम पर इन्होंने ही इस शब्द को लोकप्रिय किया है।


FAQ’S :- 

प्रश्न 1गूगल तुम Chimkandi हो क्या होगा ?

उत्तर - अगर आप गूगल तुम Chimkandi हो कहते हैं, तो गूगल आपको Chimkandi शब्द से संबंधित कई तरह की 
टॉप वेबसाइट के बारे में जानकारी देगी। गूगल द्वारा इस प्रश्न को अपने ऊपर नहीं लिया जाता है।

प्रश्न 2Chimkandi Meaning in Free fire क्या होगा ?

उत्तर - फ्री फायर में भी Chimkandi का मतलब एक फनी वर्ड होता है। जिससे लोग फ्री फायर खेलते समय एक 
दूसरे को चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

प्रश्न 3Chimkandi Meaning in English क्या होता है ?

उत्तर - Chimkandi का कोई भी इंग्लिश मतलब नहीं है। क्योंकि यह एक तरह का फनी वर्ड है। हालांकि इसका इस्तेमाल 
कई अन्य चीजों, जैसे सब्जी या भाषा, को दर्शाने के लिए भी किया जाता है परंतु इसका कोई भी अंग्रेजी मतलब या अंग्रेजी 
शब्द नहीं है।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने Chimkandi Meaning in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको Chimkandi शब्द के बारे में पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप किसी अन्य तरह की जानकारियां पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *