Community Helper Name :- दोस्तों हम सभी को दैनिक जीवनयापन करते हुए किसी न किसी व्यक्ति की मदद की आवश्यकता जरुर पड़ती है, इन्हें हम “ हमारे सहयोगी “ और अंग्रेजी में community helper भी कहते है, लेकिन क्या आप जानते है, कि कम्युनिटी हेल्पर में कौन कौन से व्यक्ति आते है।
यदि नहीं, तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए, क्योकिं यहां आपको community helper name की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है, तो चलिए इस खास जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है।
Community Helper कौन होते है ?
कम्युनिटी हेल्पर का अर्थ है हमारे सहयोगी अर्थात हमे अपना जीवन यापन करते हुए अक्सर किसी दूसरे व्यक्ति की आवश्यकता पड़ती हैं, जी, हाँ हमें अपने दैनिक कार्यो में किसी न किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है और इन्हे हम कम्युनिटी हेल्पर के नाम से पुकारते है,
जैसे :-
- जूते सिलवाने के लिए मोची की जरुरत
- कपडे सिलवाने के लिए दर्जी की जरूरत
- बाल कटवाने के लिए नाई की जरूरत आदि
तो आइये हम आपको कम्युनिटी हेल्परों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते है।
Community Helper Name
1 – Cook ( रसोइया )
ऐसे व्यक्ति जो हमे तरह तरह के व्यंजन पका के खिलाये, उन्हें हम रसोइया या कुक कहते है।
2 – fisherman ( मछुआरा )
जो व्यक्ति नदियों और समुद्रों से मछलियाँ तथा समुद्री जीवों को पकड़ते है, उन्हें मछुआरा कहा जाता है। इन्हे हम community helper की श्रेणी गिनती करते है।
3 – Cleaner ( सफाईकर्मी )
ऐसे व्यक्ति जो सड़को और गलियों की साफ – सफाई करते है, उन्हें सफाई कर्मी या क्लीनर कहा जाता है।
4 – Plumber ( नलसाज )
ये आपके घरो में पानी की पाइपों और नलों की मरम्मत करवाने के लिए प्लम्बर बुलवाने की जरुरत पड़ती है, ऐसे व्यक्तियों को नलसाज कहा जाता है।
5 – Waiter ( परिचालक )
जब आप किसी रेस्टोरेन्ट में खाने के लिए जाते है तो जो व्यक्ति आपको खाना सर्व करता है इन्हे हम वेटर कहते है।
6 – Nurse ( उपचारिका )
हॉस्पिटल में नर्स की अहम् भूमिका होती है, इनका कार्य हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल करना, उन्हें समय से दवा और इंजेक्शन लगाना आदि होता है, इन्हें आप हॉस्पिटल में सिस्टर के नाम से भी पुकारते है।
7 – Carpenter (बढ़ई)
community helper की लिस्ट में कारपेंटर का भी नाम आता है क्योंकि ये हमारे घर के खिड़की, दरवाजों, बेड, फर्नीचर आदि बना कर हमे कई सुविधायें प्रदान करते है।
8 – Gardener ( माली )
माली घरों और पार्क के बगीचों के देखभाल करते है, अपने कठिन प्रयास और मेहनत से ये पार्क और बगीचों को सुंदर और स्वच्छ रखते है।
9 – Shepherd ( गड़ेरिया )
इनका मुख्य काम भेड़ पालना और इनसे ऊन प्राप्त करना होता है।
10- Policeman ( सिपाही )
कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है, जिसमें सिपाही की अहम् भूमका रहती है , ये गलत काम करने वाले व्यक्ति को पकड़ कर उसे सजा दिलाने का काम करते है इसलिए हम इन्हें community helper की श्रेणी में रखते है।
11 – Farmer ( किसान )
किसान का कार्य खेती करना होता है, इन्हें हम अन्नदाता भी कहते है, क्योकि इनके कठिन प्रयासों के बाद ही हमें भोजन मिल पाता है।
12 – Milkman ( दूधवाला )
दूधवाले का काम घरों में दूध बाटना होता है।
13 – Delivery Boy ( डिलीवरी बॉय )
डिलीवरी बॉय का काम आपके आर्डर किये गए भोजन या वस्तुओं को दुकान से आपके घर तक पहुंचाने का होता है।
14 – Teacher ( अध्यापक )
एक अध्यापक का कार्य लोगों को अच्छी शिक्षा देना होता है।
15 – Barber ( नाई )
community helper के नामों में Barber को भी गिना जाता है, यह हमारे बालों की कटिंग करने का कार्य करते है।
16 – Firefighter ( आग बुझाने वाला )
जब किसी स्थान पर भीषण आग लग जाती है तो आग बुझाने के लिए फायर फाइटर को बुलाया जाता है।
17 – Postman ( डाकिया )
डाकिया का कार्य डाक और सरकारी दस्तावेज को व्यक्तियों के घरों तक पहुंचाना है।
18- Shopkeeper ( दुकानदार )
दुकानदार घरों की आवश्यक वस्तुओं को बेचने का कार्य करते है।
19 – Doctor ( चिकित्सक )
चिकित्सक का कार्य मरीजों की बीमारी का पता लगाना और उसका इलाज करना होता है। community helper में इनकी अहम् भूमिका रहती है।
20 – Potter ( कुम्हार )
मिटटी के बर्तन, गमले, खिलौने बनाने का कार्य कुम्हार का होता है, अंग्रेजी में हम इन्हें Potter ( पॉटर ) भी कहते है।
21 – Tailor ( दर्जी )
दर्जी का काम कपडे सिलना है, अर्थात जो व्यक्ति हमारे लिए कपडें सिलता हो उसे हम दर्जी कहते है, इसे अंग्रेजी में टेलर भी कहा जाता है।
22 – Cobbler (मोची )
मोची हमारे जूतों और चप्पलों को सिलने का काम करते है।
23 – Worker ( मजदूर )
ऐसा कार्य जिसमें शारीरिक मेहनत की आवश्यकता होती है उन्हें एक मजदूर के द्वारा ही कराया जाता है।
24 – Driver ( चालक )
चार पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति को चालक कहा जाता है।
25 – Pilot ( वायुयान चालक )
किसी वायुयान को चलाने के लिए एक कुशल पायलट की आवश्यकता होती है। यह वायुयान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सहायता करते है।
FAQ’S :-
प्रश्न 1 – Community helper किसे कहते है ?
उत्तर – हमे दैनिक जीवन यापन करने के लिए किसी न किसी रूप में लोगों की आवश्यकता होती है, और जो हमारी किसी न किसी रूप में मदद करते है उन्हें ही हम community helper के नाम से जानते है।
प्रश्न 2 – घरों में पानी की पाइपों और नलों की मरम्मत के लिए कौन आता है ?
उत्तर – घरों में पानी की पाइपों और नलों की मरम्मत के लिए प्लम्बर ( नलसाज ) की जरूरत होती है।
प्रश्न 3 – लकड़ी के फर्नीचर बनाने के कार्य किसका होता है ?
उत्तर – लकड़ी के फर्नीचर बनाने के कार्य carpenter (बढ़ई) का होता है।
प्रश्न 4 – बगीचों की देखभाल करना किसका कार्य है ?
उत्तर – माली का कार्य बगीचों की देखभाल करना है।
प्रश्न 5 – घरो में बिजली की वायरिंग का काम कौन करता है ?
उत्तर – घरों में बिजली का काम electrician ( बिजली मिस्त्री ) का होता है।
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल में आपने community helper name के बारे में जानकारी हासिल की। इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल पाया होगा कि इस समाज में न जाने कितने ऐसे लोग है, जो किसी न किसी प्रकार से हमारी मदद करते है और इन्हें हम कम्युनिटी हेल्पर के रूप में पहचानते है।
हम उम्मीद करते है, यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ होगा और हम आपको ऐसी ही खास जानकरियों से रूबरू कराते रहेंगे।
Also Read :-
- हम कहां पर हैं?
- क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है?
- मेरे पास के किराये के मकान
- आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं?
- पास के Sports Shop
- मेरे पास के किराये के मकान
- Tickertape app क्या है?
- INDmoney app से US Stocks में Invest कैसे करे?
- Digit insurance claim कैसे करे ?
- Sirf Masti Wali Website से पैसा कैसे कमाए
- Dsl app se paise kaise kamaye
- Annu 9198 contact sirf masti
- कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
- Asset Allocation क्या होता है ?
- ECCE full form in hindi
- Chand Par Kon Kon Gaya Hai | चाँद पर कौन कौन गया हैं ?
- ये हैं विज्ञान के 8 मजेदार रोचक तथ्य | Amazing Facts In Hindi About Science
- ATM PIN Kaise Banaye ( Step By Step पूरी जानकारी )
- Realme किस देश की कंपनी है ? | Realme Kis Desh Ki Company Hai
- Application for Leave in Hindi : छुट्टी की अर्जी लिखने का सबसे अच्छा तरीका
- गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदले ? – How To Change Google Language In Hindi ?
- Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi
- Captcha Code का मतलब क्या होता है ? – Captcha Code Kya Hota Hai
- Email ID क्या है और कैसे बनाये ? – Meri Email ID kya hai
- Correspondence Address Meaning In Hindi
- बैडमिंटन में कितने खिलाड़ी होते हैं ? | Badminton Mein Kitne Khiladi Hote Hain