June 2, 2023
Digit insurance Kya Hai

Digit insurance क्या है ? | Digit insurance claim कैसे करे ?

Digit insurance Kya Hai | Digit insurance claim कैसे करे? | Digit insurance review

(digit insurance review, digit insurance Wikipedia, digit insurance login, go digit insurance, Digit insurance app download, Digit insurance claim)

आप अपने मोबाइल फोन या टीवी पर Digit insurance के बारे में तो जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि Digit insurance क्या है ? और इस Digit insurance के जरिए इंश्योरेंस कैसे लिया जाता है यदि नहीं पता है, तो आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से यही बताने वाले हैं, की Digit insurance login कैसे करें और Digit insurance claim कैसे करे ?

इसके अलावा लेख के अंत में हम आपको Digit insurance review के बारे में बताएंगे। तो यह सभी जानकारियों को जाने के लिए इस लेख के साथ अंत तक बने रहें और इस लेख को चलिए शुरू करते हैं।


Digit insurance क्या है ? ( Digit insurance Kya Hai )

Digit insurance एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल फोन से इंश्योरेंस ले सकते हैं, यह insurance company आपको Health Insurance, car insurance, bike Insurance, travel insurance, commercial insurance जैसे सर्विस देती है इस app के द्वारा आप चाहे तो Health Insurance ले सकते हैं और अपनी स्वास्थ्य की अच्छी से अच्छी इलाज करवा सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो इस digit insurance के साथ अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं यानी कि आप digit insurance के असिस्टेंट के तौर पर काम करके और इंश्योरेंस सेल करवाकर  अच्छा इनकम कमा सकते हैं।


Digit insurance app download कैसे करें? (Digit insurance download)

Step 1. यदि आप digit insurance app download करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और उसमें गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

Step 2. गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद उसमे उपर में search box मे जाकर digit insurance लिख कर सर्च करें।

Step 3. Digit insurance लिखकर सर्च करते हैं अब आपके सामने digit insurance के official application आ जाएगा आप उसे install ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 4. अब उसके बाद आप digit insurance app के बगल में दिए गए install के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5. install के ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब आपके मोबाइल फोन में यह digit insurance app ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

अब आप चाहे तो इस ऐप के जरिए किसी प्रकार के insurance ले सकते हैं या आप चाहे तो आप इस कंपनी के इंश्योरेंस एजेंट बनके इसके इंश्योरेंस सेल करवा के पैसे भी कमा सकते हैं।


Digit Insurance login कैसे करे?

Step 1. Digit Insurance login करने के लिए सबसे पहले आप Digit Insurance app को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले।

Step 2. Digit Insurance app को download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और वहां से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 3. इस app को डाउनलोड कर लेने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में ओपन करें। Digit Insurance app को अपने मोबाइल फोन में ओपन करते ही आपसे आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी मांगा जाएगा।

Step 4. आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी मे जो डालना चाहे वह वहां डाल दे उसके बाद नीचे दिए गए continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5. continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब आपके उस मोबाइल number पर एक ओटीपी कोड जाएगा उस ओटीपी कोड को उस box मे डाले और continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब आप Digit Insurance के उस ऐप में लॉगिन हो जाएंगे अब आप चाहे तो कुछ जरूरी details को डाल कर वहां से कोई भी इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं।


Digit insurance claim कैसे करे? (How do I claim go digit insurance?)

दोस्तों यदि आप go digit insurance claim करना चाहते हैं तो आप इसके लिए digit insurance के कस्टमर केयर नंबर 1800-300-3448 या digit insurance कस्टमर केयर ईमेल आईडी [email protected] के जरिए digit insurance के एजेंट से contact करके जान सकते हैं कि digit insurance claim कैसे किया जाए।


Digit insurance customer care

यदि हम डिजिट इंश्योरेंस के customer care number या customer care email ID  जानना चाहते हैं तो आप नीचे देख सकते हैं

Digit Insurance customer care number :- 1800-258-5956

Digit Insurance customer care email ID :- [email protected]


Digit Health insurance क्या है? (What is Digit Health insurance?)

Digit Health insurance एक सर्विस है जो Digit Insurance company के द्वारा प्रदान किया जाता है  इस इंश्योरेंस के माध्यम से आप अपने स्वास्थ्य बीमा करवा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने बीमा का इस्तेमाल करके अपने  शरीर का इलाज करवा सकते हैं।


Digit Insurance कैसे लें ?

दोस्तों यदि आप Digit Insurance लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले Digit Insurance app को डाउनलोड करना होगा और उसमें लॉगइन करके जरूरी डिटेल्स को भरना होगा सभी जरूरी डिटेल्स को भरने के बाद आपको वहां पर ऑप्शन मिलेगा कि आप किस  प्रकार के इंश्योरेंस को लेना चाहते हैं। आप वहां पर इंश्योरेंस के प्रकार चुने और जरूरी जानकारी को भरें उसके बाद आपको Digit Insurance के तरफ से इंश्योरेंस प्रदान कर दिया जाएगा.


Digit insurance review

अगर हम digit insurance review की बात करे तो यह insurance एक काफी अच्छा इंश्योरेंस है इसमें कई प्रकार के इंश्योरेंस दिए जाते हैं जिनमें car insurance, Health Insurance, bike insurance, travel insurance, Home Insurance शामिल है  और यह इंश्योरेंस लेने का सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस digit insurance को अपने मोबाइल फोन से ही क्लेम कर सकते हैं और बहुत ही कम दस्तावेज और कागजातों के साथ ही यह इंश्योरेंस को प्राप्त कर सकते हैं।


FAQ,s

1. क्या digit insurance अच्छा है ?

Ans : डिजिट इंश्योरेंस दूसरे इंश्योरेंस से स्पेशल और  अच्छा इसलिए है क्योंकि आप चाहे तो digit insurance से अपना खुद का 
इंश्योरेंस लेने के साथ-साथ इस digit insurance का agent बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2. Is digit a good company?

Ans : यदि आप का सवाल है कि क्या digit insurance एक अच्छा इंश्योरेंस कंपनी है तो हम आपको बताना चाहेंगे,
 कि  बिल्कुल डिजिट इंश्योरेंस एक अच्छा इंश्योरेंस कंपनी है क्योंकि यह काफी सारे सर्विसेज देती है जिसे आप आसानी से ले सकते हैं।

3. Digit insurance के मालिक कौन है ?

Ans : Digit insurance के अभी के Chairman Kamesh Goyal है जो की फिलहाल के समय में digit insurance 
कंपनी की सभी कार्यक्रम को देखते हैं।

4. Digit insurance किस देश की कंपनी है ?

Ans : Digit Insurance Company भारत की कंपनी है जिसका headquarter यानी कि मुख्यालय  कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित है।

5. Is digit insurance a startup ?

यदि आप का सवाल है, कि क्या digit insurance एक startup तो हम आपको बताना चाहेंगे कि हां या एक स्टार्टअप है,
जिसकी current valuation $4 Billion है।

6. Is digit insurance a unicorn ?

Ans : यदि आप का सवाल है कि क्या digit insurance एक unicorn है, 
तो हम आपको लगे कि हां digit insurance एक unicorn कंपनी है जिसकी total valuation $4 Billion है।

7. Go Digit General Insurance Office address

Ans : यदि आप पता करना चाहते हैं, कि Digit General Insurance Office address क्या है ? 
तो आप गूगल पर जाकर यही चीज सर्च करें। वहां पर आपको आपके पास के Digit Insurance Office address पता चल जाएगा।

8. Is digit vehicle insurance good ?

Ans : दोस्तो यदि आप जानना चाहते हैं, कि Digit vehicle insurance अच्छा है,
 कि नहीं तो मैं आपको बता दूं कि digit vehicle insurance एक अच्छा व्हीकल इंश्योरेंस है।

9. Digit Insurance career

Ans :दोस्तों क्या आपको पता है कि आप Digit Insurance career के साथ आप Digit Insurance एजेंट बन के भी अच्छा 
खासा पैसा कमा सकते हैं।

10. Digit Insurance agent login

Ans : यदि आप Digit Insurance agent बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Digit Insurance के agent
वाले पेज पर जाना होगा और उसके बाद अपने डिटेल्स भरकर लॉगइन करना होगा।

[ Conclusion ]

दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको यह लेख पसंद आया है और आप इस लेख के मदद से Digit insurance Kya Hai ? और Digit insurance claim कैसे करे? यह जान चुके हैं और आपको यह भी पता चल गया होगा कि Digit insurance लेना चाहिए या नहीं क्योंकि हमने आपको इस लेख में Digit insurance review बताया है तो इसी के साथ चलिए अब इस लेख को यहीं पर खत्म करते हैं.. धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *