Ek Admi Kitne Bank Account Rakh Sakta Hai :- दोस्तों आपको मालूम होगा कि लोग जितने भी पैसे को कमाते हैं चाहे वह कम हो या ज्यादा हो उसे Bank में ही रखते हैं और Bank में वह अपने पैसे को रखकर सुरक्षित महसूस करते हैं। और बैंक में उन्हें उनके पैसे पर थोड़ा बहुत interest भी मिलता है तो उनका थोड़ा थोड़ा फायदा भी होता है मगर कई सारे ऐसे लोग हैं,
जिनके मन में यह सवाल रहता है कि एक व्यक्ति कितने Bank में अपना Account खुलवा सकता है तो इस टॉपिक के माध्यम से हम इसी पर गौर करेंगे और जानेंगे कि एक व्यक्ति अपना Account कौन-कौन से Bank में कितना बार खुलवा सकता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए।
एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है | Ek Admi Kitne Bank Account Rakh Sakta
दोस्तों इस बात का जिक्र अभी कहीं पर नहीं किया गया है, कि एक व्यक्ति कितने बैंक में अपना अकाउंट रख सकता है। यह बात पूरी तरह से खाताधारक या बैंक के customer के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपने Account को कितने बैंकों में खुलवाना चाहता है।
कोई भी खाताधारक या customer अपने मन मुताबिक अपने Account को किसी भी बैंक में किसी भी प्रकार से खुलवा सकता है यह उसका अधिकार है। आपका Account किसी भी बैंक में कितना भी हो उसे फर्क नहीं पड़ता है मगर आपका अकाउंट जिस भी बैंक में जिस भी प्रकार से हो बस उसमें लेन-देन चालू रहना चाहिए, उसमें Transactions होना चाहिए।
नहीं तो बैंक के द्वारा आपका अकाउंट बंद करवाया जा सकता है क्योंकि बैंक वाले बिना Transaction वाले Account को बंद कर देते हैं। अगर आपको किसी Bank में कारणवश ज्यादा Account खुलवाना पड़ता है तो आप बेशक अपना Account खुलवा सकते हैं । मगर बिना किसी काम के अलग-अलग बैंक में अगर, आप अपना Account खुलवा ते हैं तो आपको ही परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
क्योंकि अलग-अलग Bank के अलग-अलग मेंटेनेंस चार्ज होते हैं । और आप उन सभी बैंकों को अच्छे से manage नहीं कर पाईंएगा तो मेरे हिसाब से आपको बिना किसी काम के ज्यादा बैंकों में अपना Account नहीं खुलवाना चाहिए।
एक Bank में कितना Account खुलवाया जा सकता है ?
आप चाहे तो एक Bank में अलग-अलग प्रकार के कई सारे Account खुलवा सकते हैं क्योंकि एक बैंक में अलग-अलग प्रकार के कई सारे खाते होते हैं जैसे कि :- Joint Account, PPF account, चालु खाता और इत्यादि कई सारे।
मगर भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि (RBI) के नियम के अनुसार कोई भी ब्यक्ति एक ही Bank में अपना एक से अद्धिक saving account नहीं खोल सकता हैं। बाकी ईसको छोड़ कर आप किसी भी बैंक में अपना अलग-अलग प्रकार के खाता खुलवा सकते हैं या पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है।
Saving account में कितना पैसा रख सकते हैं ?
कोई भी व्यक्ति अपने मन मुताबिक अपने saving account में पैसा रख सकता है, इस पर कोई money limit नहीं होता है। क्योंकि अक्सर कई सारे व्यक्ति अपने कमाई के एक छोटे हिस्से को अपने Bank में जमा करते हैं ताकि वह अपने आगे आने वाले समय ओं का सामना कर सके और अपने आगे की जीवन को सुख और संपन्न बना सकें।
यह सवाल फिलहाल के समय में काफी चर्चित है, क्योंकि लोग इसके बारे में confused है, कि वह अपने Saving account में एक लिमिट पैसा ही रख सकते हैं। बल्कि उन्हें अच्छे से मालूम नहीं है कि यह उन पर निर्भर करता है कि वह अपने Saving account में कितना पैसा रखना चाहते हैं और वह कितना पैसा रखेंगे।
क्योंकि वह जितना ज्यादा पैसा रखेंगे उनको उतना ही लाभ होगा। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि, Saving account के पैसों पर सरकार या फिर किसी प्रकार का TAX नहीं लगाया जाता है। क्योंकि जो व्यक्ति Bank में अपना पैसा को जमा करते हैं। उन सभी पैसों पर TAX पहले से ही कट के आता है।
दोस्तों अभी तक हम ऊपर के टॉपिक में जान चुके हैं कि एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है और एक Bank में कितना Account खुलवाया जा सकता है और Saving account में कितना पैसा रख सकते हैं। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Bank के management से जुड़ा कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते हैं।
क्या एक ही Bank में दो Account हो सकते हैं ?
अक्सर बहुत सारे लोग पूछते हैं कि क्या एक Bank में दो Account चल सकता है तो इसका जवाब है ” जी हाँ ” । एक Bank में किसी भी व्यक्ति का दो Account काफी आसानी से हो सकता है और वह व्यक्ति अपने दोनों Account में transaction कर भी सकता है और उन दोनों Account को अपने काम में ले सकता है।
आप किसी भी बैंक में अपना दो Account तो खुलवा सकते हैं मगर एक ही जैसा दो अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं यह जवाब आपको हल्का अटपटा जरूर लगा होगा मगर इसका अर्थ है कि आप एक ही Bank में एक जैसा दो Account नहीं खुलवा सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि एक Bank में अलग-अलग प्रकार के कई सारे Account खुलवाए जा सकते हैं आप उन सभी Account का उपयोग भी कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि एक बैंक में एक जैसा ही दो अकाउंट खुल सके तो आप गलत है ऐसा बिल्कुल नहीं होता है।
SBI Bank में कितना Account खोल सकते है ?
दोस्तों आप अपने मन मुताबिक SBI Bank में कितना भी Account खोल सकते हैं, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि SBI Bank में आपके एक ही तरह के दो Account नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपका एक Account बंद हो सकता है या फिर आपका दूसरा अकाउंट खुले ही ना।
उदाहरण के तौर पर :- मान लीजिए कि SBI Bank में आपका एक सेविंग अकाउंट पहले से ही खुला हुआ है और आप चाह रहे हैं कि SBI Bank में एक और सेविंग अकाउंट खोल ले, तो ऐसा संभव नहीं है क्योंकि (RBI) यानी कि Reserve Bank of India ने इस बात पर जांच पड़ताल करके इस बात को पुष्टि की है,
कि एक ही बैंक में एक ही तरह के एक व्यक्ति का Account नहीं हो सकता है मगर आप चाहे तो SBI Bank में अलग-अलग तरह के अपना Account खुलवा सकते हैं, ये पूर्ण रूप से आप पे निर्भर करता है।
FAQ,s
Q1. एक आदमी बैंक में कितना पैसा रख सकता है?
Ans. एक आदमी अपने Bank Account में अपने मन मुताबिक कितना भी पैसा रख सकता है इस पर Bank की ओर से कोई Limit सीमा नहीं होती है आप जितना चाहे उतना पैसा Bank Account में रख सकते हैं।
Q2. क्या एक Bank में दो Saving account खुल सकते है ?
Ans. एक बैंक में एक ही Saving account खुल सकता है, अगर आप सोच रहे हैं कि एक Bank में एक से ज्यादा Saving account खोल ले तो ऐसा हो ही नहीं सकता है।
Q3. Bank में कितना पैसा रखना चाहिए?
Ans. जिस व्यक्ति के पास जितना पर्याप्त मात्रा में पैसा है वह उतना बैंक में रख सकता है बैंक में पैसा रखने का कोई निर्धारित लिमिट नहीं होता है आप अपने मन मुताबिक कितना भी रख सकते हैं।
Watch This For More Information :-
( Conclusion, निष्कर्ष )
उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है, के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है, से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में बताने की कोशिश की है।
Also Read :-