June 2, 2023
Funny Paheli In Hindi With Answer

Funny Paheli In Hindi With Answer – 50 हिंदी में मजेदार पहेलियाँ

Funny Paheli In Hindi With Answer :-  पहले के समय में लोग काफी मजेदार पहेलियां का खेल खेला करते थे। लेकिन आजकल यह पहेलियां कहीं गुम सी हो गई है और आजकल के बच्चों को इन परियों के बारे में पता भी नहीं है। तो आइए आज हम कुछ Funny Paheli In Hindi With Answer के साथ जानते हैं और अपनी पुरानी यादें फिर से ताजा करते हैं।

तो अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ फिर से उन्हीं पुरानी मजेदार पहेलियां का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में कई Funny Paheli In Hindi With Answer के साथ बताई हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।


Funny Paheli In Hindi With Answer

  1. पैसे को दोगुने करने का सबसे असान तरीका क्या होता है ?

उत्तर – पैसे को आईने के सामने रख दो, पैसे दोगुने हो जायेंगे.

  1. आपके दाहिने ओर Red House है, दाई ओर Greeen House है ठीक सामने Blue House है, तो अब आप बताइए White House कहा पर है ?

उत्तर – White House अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित एक भवन का नाम है.

  1. खुशबु है पर फूल नहीं, जलती है पर जलन नहीं ?

उत्तर – अगरबत्ती

  1. जीभ नहीं, पर फिर भी बोले, बिना पाँव सारा जग डोले, राजा, रंक सभी को भाता, जब आता तब खुशियाँ लाता?

उत्तर – रुपया

  1. ऐसा कौन सा खजाना है, जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाय, वह उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है?

उत्तर -ज्ञान का खजाना

  1. रमेश अगर रीना का पिता है तो रमेश ,रीना के पिता का क्या है?

उत्तर – ससुर

  1. सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा, गरजे बादल, नीचे बन्दा ?

उत्तर – मोर

  1. एक बार आता जीवन में, नहीं दुबारा आता, जो मुझको पहचान न पाता ,आजीवन पछताता ?

उत्तर – अवसर

  1. पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम, पेन नहीं कागज नहीं बूझो मेरा नाम?

उत्तर – चश्मा

  1. तीन पैर की तितली, नहा-धोकर निकली?

उत्तर – समोसा

  1. जिसको धूप में जितना ज्यादा सुखाया जाता है

वह उतनी ही गीली होती जाती है ?

उत्तर -पसीना

  1. छोटे से हैं मटकूदास कपड़े पहने एक सौ पचास

उत्तर – प्याज

  1. उस चीज का नाम बताओ जो जैसे ही पानी पीती है, तुरंत मिट जाती है ?

उत्तर -प्यास

  1. मैं सबके पास हूँ कोई मुझे खो नहीं सकता है

बताओ मैं कौन हूँ ?

उत्तर -परछाई

  1. ऐसा कौन सा खजाना है. जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाय, वह उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है?

उत्तर -ज्ञान का खजाना

  1. रमेश अगर रीना का पिता है तो रमेश, रीना के पिता का क्या है?

उत्तर – ससुर

  1. फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई, तो बताओ क्या हूँ मैं भाई |

उत्तर – गुलाब जामुन

  1. जल से भरा एक मटका, जो है सबसे ऊँचा लटका |

पी लो पानी है मीठा, जरा नहीं है खट्टा |

उत्तर – नारियल

  1. लाल हूँ मैं, खाती हूँ सूखी घास | पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास |

उत्तर – आग

  1. सफेद तन, हरी पूँछ, न बुझे तो नानी से पूछ |

उत्तर – मूली

  1. चार अक्षर का है मेरा नाम, गहरी छाया, फल देनरा काम पत्तों से कीड़े हैं, पलते कीड़ों से हम कपड़ा बुनते

उत्तर –  शहतूत

  1. सुबह, दोपहर, शाम को, मैं लोगों को भाती, सब्जी के संग मेल है आदि कटे तो पाती

उत्तर –  चपाती

  1. ऐसी कौनसी चिज है जो फटने के बाद भी आवज नही करती है ?

उत्तर –  ढूध

  1. मैं हूं एक अनोखी चीज, मुझको नहीं किसी से खीज, पर जो कोई मुझे छुए, चारों खाने चित्त गिरे

उत्तर –  बिजली

  1. तीन अक्षर मेरा नाम, उलटा सीधा एक समान, सुभाष चन्द्र का मैं हूं गांव, जल्दी बताओ मेरा नाम

उत्तर – कटक

  1. एक बात को तू कबूल, मेरे प्रसिद्ध फूल, दाई का पर्याय कहलाता, दो अक्षर का नाम बतलाता

उत्तर –  धाय

  1. काला घोडा सफ़ेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की वारी।

उत्तर  –तवा रोटी

  1. एक बच्चा लाहौर में पैदा हुआ फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है।

बताओ कैसे ?

उत्तर  – क्योंकि वह बच्चा  1947 के पहले पैदा हुआ था और तब पाकिस्तान नहीं बना था।

  1. ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो सौ लोगों को मार दे फिर भी उसको सजा नहीं हो सकती ?

उत्तर  – जल्लाद

  1. ऐसा कौन सा शहर है जिसके नाम में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओँ के शब्द आते हैं ?

उत्तर  – अहमदाबाद  (अहम् +दा+बाद )

  1. वह कौन है जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं ?

उत्तर  – सूरज


निष्कर्ष :- 

आज के इस लेख में हमने Funny Paheli In Hindi With Answer के बारे में जाना।

उम्मीद है, की इस लेख के माध्यम से आपको कई अलग अलग पहेलियों के बारे में जानकारी मिल पायी होगी। यदि आप इस तरह की और पहेलियों के बारे में जानना चाहते है तो हमे कमेंट करें।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *