June 2, 2023
Funny Tricky Puzzle Question With Answer In Hindi

Funny Tricky Puzzle Question With Answer In Hindi

Funny Tricky Puzzle Question With Answer In Hindi :- आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ Funny Tricky Puzzle Question With Answer हिन्दी में लेकर आए हैं, जिसे आप अपने दोस्तों से पूछ कर उन्हें चक्कर में डाल सकते हैं। कई लोग अपने दोस्तों को परेशान करने के लिए ऐसे Funny tricky Puzzle ढूंढते हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम Funny Tricky Puzzle Question With Answer हिन्दी में जानेंगे, जिसे पुछकर आप लोगों को हंसा भी सकते हैं और उन्हें चक्कर में भी डाल सकते हैं।


Funny Tricky Puzzle Question With Answer In Hindi

  1. टीपू सुल्तान किस युद्ध में शहीद हुए थे ?

उत्तर- आखरी युद्ध में।

  1. एक दीवार को 10 आदमी 2 घंटे में बनाते हैं , तो उसी दीवार को 5 आदमी कितने समय में बनाएंगे ?

उत्तर-  दीवार तो पहले ही 10 आदमी बना चुके हैं , फिर बाद में बनाने की क्या जरूरत है।

  1. अगर गुप्ता जी के गार्डन में शर्मा जी की मुर्गी ने अंडा दे दिया , तो अंडा किसका होगा ?

उत्तर – अंडा ना तो शर्मा जी का होगा , ना ही गुप्ता जी का , अंडा तो सिर्फ मुर्गी का होगा।

  1. कुछ महीने में 31 दिन होते हैं , कुछ 30 दिन होते हैं , तो ऐसे में कितने महीने होते हैं , जिनमें 28 दिन होते हैं ?

उत्तर- आपने सोचा फरवरी ………. नहीं , हर महीने में 28 दिन तो होते ही हैं।

  1. ऐसी क्या चीज है , जो ऊपर की तरफ भी जाती है , नीचे की तरफ भी जाती है , फिर भी एक ही सामने रहती है ?

उत्तर – सीडी ( Stairs )

  1. यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नंबर के प्रतिभागी को पीछे किया , तो अब आप कौन से नंबर पर हैं ?

उत्तर – दूसरे नंबर पर ( आप सोच रहे हैं पहला , लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे किया , पहले वाले को नहीं )

  1. यदि मैं हर आधे घंटे के बाद एक सेब खाता हूं , तो डेढ़ घंटे में कितने सेब खा पाऊंगा ?

उत्तर – दो ( क्योंकि हर आधे घंटे बाद खाता हूं , तो आधे घंटे का Gap होगा )

  1. आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची , तो उस लाइन को मिटाए बिना , आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ?

उत्तर – उसके बगल में आप एक-दूसरे लंबी लाइन खींच देंगे , वह अपने आप छोटी हो जाएगी।

  1. क्या कोई आदमी क़ानूनी तौर पर अपनी विधवा की बहन से शादी कर सकता है ?

उत्तर – हरगिज नही , वह आदमी तो मर चुका है।

  1. प्रश्न – आप नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं ?

उत्तर – रात का खाना, डिनर

  1. प्रश्न – ऐसा कौन सा बोर्ड है, जिसमे सभी खेल कैरम लूडो चेस सभी खेले जाते हैं ?

उत्तर – कीबोर्ड

  1. प्रश्न – Alphabet में कितने लेटर होते हैं ?

उत्तर – 8, Alphabet शब्द में कुल आठ लेटर हैं.

  1. प्रश्न –दुनिया की सबसे shocking city कौन सी है ?

उत्तर – इलेक्ट्रिसिटी (electricity )

  1. अगर आपके घर दावत है। मेहमान अधिक आ गए हैं और सब्जी कम पड़ रही है और बनाने का समय नहीं है, बाजार से लाने का बजट नहीं है, तो आपकी पत्नी को क्या करना चाहिए ?

उत्तर –  सब्जी में मिर्चे डाल देनी चाहिए !

  1. क्या आप एक ऐसे पैन से जिसके अन्दर लाल रंग की रोशनाई भरी हुई हो-नीला लिख सकते हैं?

उत्तर –  जी हां – ‘ नीला ’

  1. मछली को पानी में तैरता देखकर कैसे पहचानोगे-वह नर है या मादा ?

उत्तर –  अगर वो तैर रही है तो मादा, तैर रहा है तो नर !

  1. कुतुबमीनार की बिल्कुल सही ऊंचाई बताओ।

उत्तर –  उसके आधे की ठीक दुगनी !

  1. वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते ?

उत्तर –  अँधेरा

  1. अगर आपसे एक रुपए का कुछ सामान मंगवाया जाए और यह कहा जाए कि, ऐसी चीज लाओ जिससे सारा कमरा भर जाए, तो आप क्या सामान खरीद कर लाएंगे ?

उत्तर –  एक माचिस और मोमबत्ती !

  1. वो क्या है जिसे आप सिर्फ अंधेरे में ही देख सकते हैं।

उत्तर –  अँधेरा

  1. उस पक्षी का नाम बताओ-जिसके सिर, पर, पैर होते हैं ?

उत्तर –   हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते है

  1. अस्सी में से आठ कितनी बार घटा सकते हो ?

उत्तर –  एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे !

  1. अ’ ‘ब’ का पिता है परन्तु ‘ब”अ’ का पुत्र नहीं है। क्यों ?

उत्तर – क्योंकि “ब” “अ” की पुत्री है

  1. वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता ?

उत्तर – सूरज

  1. वह क्या है, जो वर्ष में एक बार आता है, पर रविवार में दो बार ?

उत्तर –  ‘ व ’ अक्षर

  1. अगर एक अंडा उबालने में चार मिनट लगते हैं, तो चार अंडों को उबालने में कितना समय लगेगा ?

उत्तर – चार मिनट ही लगेंगे !

  1. दस खरगोश, दस मिनट में दस गाजर खाते हैं, तो सौ मिनट में सौ गाजरें खाने के लिए कितने खरगोशों की जरूरत पड़ेगी?

उत्तर – एक खरगोश की,

  1. जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं ?

उत्तर – फेंक देते है !

  1. नहाते वक्त अगर हाथ से साबुन छूट जाए तो सीधा नाली में ही क्यों जाता है ?

उत्तर – कौन कहता है की नाली में ही जाता है !

  1. एक बुढ़िया के पास भूसे से भरी एक टोकरी है। वह नदी पार करना चाहती है। नदी का बहाव तेज है और कोई नाव आदि का प्रबन्ध नहीं है। बुढ़िया सिर्फ तैर कर ही नदी पार कर सकती है, पर उसमें भूसा पानी में बह जाने का डर है। फिर भी बुढ़िया ने नदी पार की और भूसे का एक तिनका नहीं बहने दिया, बताओ कैसे ?

उत्तर – तैर कर पार की, एक तिनका पकडे रखा !


निष्कर्ष :- 

आज के इस लेख में हमने Funny Tricky Puzzle Question With Answer In Hindi के बारे में जाना।

उम्मीद है, की इस लेख के माध्यम से आपको कई अलग अलग पहेलियों के बारे में जानकारी मिल पायी होगी। यदि आप इस तरह की और पहेलियों के बारे में जानना चाहते है तो हमे कमेंट करें।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *