March 29, 2023
How To Change Google Language In Hindi

गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदले ? – How To Change Google Language In Hindi ?

How To Change Google Language In Hindi :- आज हम जानेंगे, कि आखिर गूगल के भाषा को कैसे change किया जाता है।

आजकल टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुका है, कि अगर हमें कोई भी चीज समझ में नहीं आता है, तो हम उसे फटाक से गूगल पर सर्च करते हैं और उसका मतलब जान लेते हैं।

मगर कई लोगों के फोन में उनके मन चाहे भाषा नहीं हो पाता है या फिर कई सारे लोग इंग्लिश को अच्छे से नहीं जानते हैं और वह अपने मन मुताबिक गूगल के भाषा को बदलना चाहते हैं।

और वह ऐसा कर नहीं पाते हैं क्योंकि उन्हें मालूम नहीं रहता है कि कैसे क्या करना है तो अगर आप भी गूगल के भाषा को बदलना चाहते हैं। तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम इन्हीं सब टॉपिको पर चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


 How To Change Google Language In Hindi

यदि आप Google का इस्तेमाल करते हैं और Google की Language को बदलना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी आसान है। क्योंकि आज हम आपको इसके 2 तरीके बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से Google की Language को बदल सकते हैं।

गूगल से सम्बंधित सवाल जवाब
Google का अविष्कार किसने किया? Larry Page & Sergey Brinn
Google का अविष्कार कब हुआ? 4 Sept 1998
Google का मुख्य कार्य Providing the best Search Result
Google की विशेषता Easy to Use, Free to use, Available to everyone
Google प्रोडक्ट्स Google Maps, Google Business, YouTube, Google Play, Google News, Gmail, Google Meet, Google Chat, Google Drive, Google Contacts, Google Calender, Google Translate, Google Photo, Google Duo, Google Shopping, Google Finance, Google Books, Google Docs, Google Sheet, Google Blogger, Google Keep, Google Classroom

लेकिन इससे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि Google की Language को बदलने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल करते हैं-

  1. पहला तरीका Google Assistant होता है।
  2. दूसरा तरीका Google का Official Application होता है।

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Google Assistant का इस्तेमाल करते हुए आप किस प्रकार Google की Language को परिवर्तित कर सकते हैं, और हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली, जर्मनी की कोई सी भी Language आप चुन सकते हैं।


Google Assistant से Language बदलें ?

  • आपको सबसे पहले अपना Google Assistant Activate करना होगा।
  • इसके लिए या तो आप OK Google कह सकते हैं।
  • यदि आपके OK Google कहने से Google Assitant Activate नहीं होता है तो आप अपना होम बटन दबा कर रख सकते हैं। यदि आप अपने होम बटन पर Long Press करते हैं तो आपका Google Assistant Activate हो जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको कहना है OK Google
  • उसके पश्चात Google से यह जवाब आ सकता है कि- “Google आपकी सेवा में उपस्थित है कहिए आप क्या चाहते हैं”।
  • ऐसा Google Assistant तब कहेगा जब आपकी Google की Language हिंदी में सेट की हुई होगी।
  • यदि आपकी Language English में सेट हुई हुई होगी तो Google का रिप्लाई आएगा कि “Hello there, How can I be of service”
  • इसके पश्चात आपको कहना होगा कि- हे Google, कृपया Google Language को अंग्रेजी भाषा में परिवर्तित करें।
  • यदि आपका Google Assistant English language पर सेट किया हुआ है तो आपको यह कहता है कि “Google please change the language to hindi”
  • इसके पश्चात Google से रिप्लाई आएगा कि- “अब से Google Assistant और Google की Language आपके लिए हिंदी Language में ही इस्तेमाल की जाएगी।”
  • इस प्रकार आप Google Assistant की मदद से अपनी Language का चुनाव कर सकते हैं।

आपको बस Google को यह बताना है कि आप Google Language को किस Language में परिवर्तित करना चाहते हैं। आपको एक Voice Command देना होगा जिसके पश्चात Google Command को Accept करके आपकी Google Language को उसी Language में परिवर्तित कर देगा, जिस Language में आप परिवर्तित करवाना चाहते हैं।


Google की Language को Google Application के माध्यम से परिवर्तित करें

यदि आप Google की Language को Google Application के माध्यम से परिवर्तित करना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस कुछ इस प्रकार होगी-

  • आपको सबसे पहले अपना Google Application open करना होगा।
  • इसके पश्चात Google Application open होते हैं आपको नीचे बायीं और तीन डॉट्स नजर आएंगे।
  • उन पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको setting पर जाना है और setting में नीचे की और आपको Language & Region का ऑप्शन नजर आएगा, अर्थात भाषा और क्षेत्र का ऑप्शन आएगा।
  • उस पर क्लिक करके आपको अपनी सर्च लैंग्वेज तथा सर्च रीजन का चुनाव कर लेना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से Google Application का उपयोग करके Google Language को परिवर्तित कर सकते हैं।

लेकिन यदि हम आपको Suggest करें तो आपको निश्चित रूप से Google Assistant का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि यह केवल एक Voice Command पर आपके Google Language को परिवर्तित कर देता है। हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख आपके सभी सवालों का जवाब दे पाया होगा।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से How To Change Google Language In Hindi, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Google Assistant के Language को कैसे बदला जाता है?

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *