March 29, 2023
IPL Dekhne Wala App

फ्री में Live Cricket देखने वाला Apps डाउनलोड करे ? – IPL Dekhne Wala App

IPL Dekhne Wala App :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर Free में IPL कैसे देखा जा सकता है।

आप सभी को अच्छे से मालूम होगा, कि हमारे देश भारत में ऐसे बहुत से नवयुवक है, जो Cricket match को बड़ी दिलचस्पी के साथ देखते हैं और IPL एक ऐसा मैच होता है जो कि Paid होता है। और उसे गिने-चुने Apps या फिर channel पर चलाए जाता है और वह एप subscription के तौर पर लोगों से पैसा लेते हैं।

मगर अभी भी ऐसे कई सारे लोग हैं। जिनके पास पैसे की तंगी है और वह Free में IPL match देखना चाहते हैं अगर आप भी इन सभी में से एक है तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे जिसके मदद से आप free में IPL देख सकते है। तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


IPL Dekhne Wala App कौनकौन से हैं ?

ऐसे कई ऐप हैं, जिनके माध्यम से आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। साथ ही समय-समय पर स्कोर भी देखने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। तो चलिए हम आपको कुछ Best IPL Dekhne Wala App 2022 के बारे में जानकारी देते हैं :-

  1. Thop TV – Free IPL App
  2. Tata Sky App
  3. Jio TV App
  4. Hotstar App
  5. Sony Live App

IPL Dekhne Wala App

1. Thop TV – Free IPL App

Thop TV फ्री लाइव आईपीएल देखने का एक सबसे बेस्ट ऐप है। इसके माध्यम से कई लोग IPL मैच देखते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जो अपने Users को High Quality में मैच देखने की अनुमति देता है।

Thop TV app इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है और इसका इंटरफेस भी काफी अच्छा है। परंतु हम आपको यह बता दें की Thop TV app एक Illegal ऐप है जो अपने Users को Pirated Content प्रदान करता है।

यानी की यदि आप इस ऐप के इस्तेमाल से मैच देखते हैं तो इससे आपके मोबाइल में काफी Virus भी आ सकते हैं और आपको काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। परंतु यदि आप कभी कभी Thop TV App के माध्यम से IPL देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं।

हालांकि इसका कोई ऐप नहीं है पर इसे APK द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है तो आप क्रोम ब्राउज़र में जाकर Thop TV APK link प्राप्त कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Tata Sky App

शायद आपको सुनकर हैरानी हुई होगी की टाटा स्काई ऐप के माध्यम से IPL कैसे देखें? तो हम आपको बता दें की आजकल लगभग सभी लोगों ने अपने घरों में Tata sky set-top box लगवाया है।

परंतु अक्सर लोग टीवी पर IPL मैच नहीं देख पाते हैं, इसलिए Tata sky द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है जो की अपने Users को फ्री में मैच देखने की अनुमति देता है।

आप Tata sky App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस ऐप में Log in कर सकते हैं। Log in करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे, जिसमें से आप live IPL मैच देख पाएंगे।

3. Jio TV App

अपने Jio TV के बारे में तो सुना ही होगा यह IPL Dekhne Wala App में सबसे अच्छा साबित हुआ है। आजकल लगभग सभी व्यक्ति के पास जिओ सिम जरूर होता है और यदि आपके पास जिओ सिम है तो आप आसानी से अपने मोबाइल में जिओ टीवी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, आईपीएल लाइव वीडियो 2022 देख सकते हैं।

  • सबसे पहले मोबाइल में Jio TV Application डाउनलोड करें।
  • अब अपने जिओ नंबर से Jio TV में लोगों करें।
  • लोगों करने के बाद सर्च बार में आप स्पोर्ट्स टीवी सर्च कर सकते हैं या Live IPL Match सर्च कर सकते हैं।
  • करते ही आपके सामने IPL मैच के ऑप्शन आज आएंगे और आप लाइव आईपीएल मैच देख पाएंगे।

4. Hotstar App

Hotstar भी अपने Users को लाइव आईपीएल मैच देखने की अनुमति देता है। यदि आपके पास Hotstar ऐप है तो आप यहां से स्कोर भी आसानी से देख सकते है और लाइव आईपीएल मैच भी देख सकते हैं।

कई लोगों को हॉटस्टार ऐप में IPL देखने में यह दिक्कत आती है की हॉटस्टार ऐप में Subscription की जरूरत पड़ती है तो हम आपको बता दें की आजकल Jio और Airtel द्वारा ऐसे कई रिचार्ज ऑफर दिए जाते हैं, जिसे यदि आप करते हैं, तो आपको Hotstar App का Subscription मिल जाता है। तो यदि आप ढूंढ रहे हैं की Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे लें? तो आप रिचार्ज करके ले सकते हैं

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर से इसमें Login कर ले। Login करने के बाद आप आसानी से इसमें आईपीएल लाइव टीवी चैनल के माध्यम से मैच देख सकते हैं। Hotstar IPL Dekhne Wala App में सबसे लोकप्रिय ऐप माना गया है।

5. Sony Live App

अपने Sony live app के बारे में तो जरूर सुना होगा यह Sony TV का ही एक ऐप है जहां पर आपको सभी सोनी चैनल के प्रोग्राम देखने को मिल जाएंगे।

Sony live app अपने दर्शकों को फ्री लाइव मैच देखने की अनुमति देता है। आपको केवल Sony live app का Subscription लेना है और आप आसानी से इसमें मैच देख सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया,  जिओ और एयरटेल द्वारा ऐसे कई रिचार्ज ऑफर प्रदान किए जाते हैं जिसमें सोनी टीवी का Subscription होता है तो आप ऐसे रिचार्ज अपने मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं और IPL मैच देख सकते हैं।


Free Me IPL Dekhne Wala App कौन सा है ?

ऐसे कई ऐप हैं, जिनके माध्यम से आप Free में IPL देख सकते हैं , कुछ फ्री आईपीएल 2022 Free App इस प्रकार हैं :-

  1. Oreo App
  2. Video buddy Free live IPL App
  3. Yupp TV – Live IPL dekhane wala app
  4. ESPN Crinc info App
  5. Jio TV App
  6. Airtel X stream App
  7. Pikas Show App
  8. Circkbuzz – For free IPL Score

FAQ,S

Q1. Free mein IPL Dekhne Wala App Kaun Sa Hai ?

Ans. दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Apps मौजूद है जिनके मदद से आप Free में 
IPL देख सकते हैं।

Q2. क्या free में IPL देखा जा सकता है ?

Ans. जी हां दोस्तों आप बिल्कुल फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं क्योंकि आजकल Internet पर ऐसी बहुत सी websites 
और Apps मौजूद है जिनका उपयोग करने पर आप Free में IPL देख सकते हैं।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से IPL Dekhne wala app, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” फ्री में आईपीएल देखने का तरीका क्या है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *