KreditBee app review :- नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम लोग kreditbee app के बारे में जानेंगे कि Kreditbee app क्या है? और KreditBee से loan कैसे लें तो यदि आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा विस्तार से पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको KreditBee app review के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी तो बिना किसी देरी के चली है इसलिए एक को शुरू करते हैं और जानते हैं कि KreditBee app kya hai
Kreditbee क्या है?
Kreditbee एक ऐसा एप्लीकेशन है जो कि आपको घर बैठे लोन प्राप्त करने की सुविधा देता हैं। Kreditbee app से बहुत आसानी से 1000 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह Kreditbee app को 2018 में Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd द्वारा लांच किया गया है। यह Kreditbee app को NBFC द्वारा Approved माना गया है और Reserve Bank of India (RBI) की guideline को फॉलो करती है।
दोस्तों यदि आप कोई जॉब करते हैं या Self Employed या फिर आप Working Women है तो आप इस Kreditbee app से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस Kreditbee app के अभी तक भारत में 2 million से भी ज्यादा monthly user है, और Google Play Store पर इस Kreditbee app को 20 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर लिए हैं प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.5 है।
kreditbee loan details (kreditbee wikipedia)
kreditbee company details
App Name | kreditbee App |
Loan Type | Personal Loan & Instant Loan, etc. |
App Rating | 4.5 |
App Downloads | 10 Million+ |
Who Can Apply | Salired Person, Student |
Age Limit | 18+ |
Kreditbee App Download कैसे करें ?
Kreditbee App Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करे।
गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करने के बाद अब आपको ऊपर सर्च बॉक्स दिखेगा उस सर्च बॉक्स में Kreditbee App लिखकर सर्च करना है।
Kreditbee App लिखकर सर्च करने के बाद अब आपके सामने Kreditbee App आ जाएगा और बगल में एक डाउनलोड का ऑप्शन भी आएगा।
Kreditbee App को डाउनलोड करने के लिए उस बगल में दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। डाउनलोड पर क्लिक करते हैं अब आपके मोबाइल फोन में Kreditbee App डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
उसके बाद कुछ ही समय में Kreditbee App आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा अब आप चाहे तो उस Kreditbee एप्लीकेशन से अपने हिसाब से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
KreditBee से loan कैसे लें (How to Apply Personal Loan Hindi)
यदि आप Creditebee से लोन लेना चाहते हैं या जाना चाहते हैं कि Creditebee से लोन कैसे लिया जाता है। तो नीचे स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और उन्हें फॉलो करें :-
Step 1 – KreditBee App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप KreditBee ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले .
Step 2 – उसके बाद आप KreditBee app को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें और अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करें और continue पर क्लिक करके get started के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 3 – उसके बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन अप करना होगा तो मोबाइल नंबर डाले और कंटिन्यू कोई ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 – उसके बाद आपके द्वारा इंटर की गई नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा अब उस और टीवी को डालें और वेरीफाई करें।
Step 5 – इतना सब करने के बाद अब आपके सामने KreditBee की Terms and Condition आ जाएगी आप उसे पढ़े और Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें और Allow कर दे।
Step 6 – उसके बाद अब आपका ईमेल आईडी मांगा जाएगा अपना email ID डालें और continue का ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step 7 – इतना सब करने के बाद अब KreditBee app मे आपका अकाउंट बन जाएगा अब आप KreditBee के Homepage चले आएंगे।
Step 8 – उसके बाद अब आप यह जरूर चेक कर ले कि आप KreditBee app से लोन लेने के लिए Eligibility है या नहीं। यदि KreditBee के लोन लेने के लिए लेजिबल है और आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
तो यदि आप KreditBee App के loan के लिए पूरी तरह से Eligible होंगे और आपने KreditBee के सभी टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान से फॉलो किया होगा तो आपको KreditBee App के तरफ से जल्दी ही लोन प्रदान कर दिया जाएगा। और KreditBee के द्वारा आपके अकाउंट में लोन के धनराशि ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
KreditBee लोन की विशेषताएं (Feature of KreditBee Loan in Hindi)
KreditBee लोन app की कुछ बड़ी और प्रमुख विशेषताएं यह हैं –
- यदि आप KreditBee app के पास लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको बहुत जल्दी ही लोन Approve है।
- KreditBee app से लोन लेने में काफी सारे दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती है। बस जरूरी कागजातों के साथ आप इस KreditBee app के द्वारा loan प्राप्त कर सकते हैं।
- KreditBee app से लोन लेने के बाद आप मानसिक किस्तों पर लोन की भरपाई कर सकते हैं।
- KreditBee app पूरे भारत में लोन की सर्विस प्रदान करता है। आप भारत में कहीं से भी KreditBee app पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- KreditBee app ऐप से लोन लेने के बाद आपके बैंक अकाउंट में तुरंत लोन की धनराशि ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
KreditBee App kitne Interest pe loan deta hai?
दोस्तों यदि आप KreditBee App से Loan लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि KreditBee App से Loan लेने पर कितना इंटरेस्ट लगता है तो मैं आपको बता दूं कि KreditBee App 36% तक सालाना ब्याज दर से लोन प्रदान करता है यानी कि KreditBee App आप सालाना 36% का Interest पर लोन देगा।
इसके साथ ही साथ आपको KreditBee App से लोन लेने के बाद Processing fee और GST pay भी देनी होगी। यानी की अगर आप 15000 KreditBee App से loan लेते है, तो 1000 processing देना होगा।इसके अलावा इसके साथ ही आपको Kreditbee के Online wallet और Net banking को इस्तेमाल करने के लिए आपको extra 150 रुपये हर EMI पर देने पड़ेगा।
KreditBee लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
जैसा कि हम सभी को पता है कि हर लोन देने वाली कंपनी की अलग-अलग Eligibility Criteria होता है उसी प्रकार से KreditBee App का अपना Eligibility Criteria है वह कुछ निम्न है:-
- KreditBee app से loan लेने वाला व्यक्ति भारत का होना चाहिए.
- KreditBee app से लोन लेने वाला व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- KreditBee app से लोन लेने वाला व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- KreditBee app से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए।
यदि आप Cerditbee app के इन सभी Eligibility Criteria को पास कर लेते हैं तो आपको Cerditbee एप के द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन दे दिया जाएगा।
KreditBee लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
KreditBee app से लोन लेने के लिए आपको पास ये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए तभी आप KreditBee app पर लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं:-
- पहचान पत्र ( Aadhar card, voter ID card)
- निवास प्रमाण पत्र (PAN card, credit card, bijali Bil, driveri licence)
- आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- passport size photo
KreditBee app से कितना लोन मिलेगा? (kreditbee loan amount list)
यदि हम बात करें कि KreditBee app से एक आदमी कितना तक लोन निकाल सकता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप KreditBee app से 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं वह भी काफी कम ब्याज इंटरेस्ट है।
KreditBee लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest )
यदि हम बात करें कि इस KreditBee एप से लोन लेने के बाद कितने परसेंट तक का ब्याज यानी कि इंटरेस्ट रेट लगता है तो मैं आपको बता दूं कि KreditBee app से लोन लेने के बाद आपको 29.95% तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है। KreditBee app के ब्याज दर काफी सारी चीजों पर निर्भर करता है।
KreditBee app से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (KreditBee loan Tenure)
यदि आप KreditBee एप से लोन लेते हैं तो आपको Loan चुकाने का Tenure 62 दिन से 180 दिन तक दिया जाता है। आप इतने दिन में KreditBee app आपके द्वारा लिए गए लोन को चुका सकते हैं और अधिकतम 15 महीने मे इस लोन को चुका सकते हैं यह आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर काफी हद तक निर्भर करता है।
KreditBee लोन पर लगने वाले चार्ज (Charges and Fees)
यदि आप KreditBee app के द्वारा लोन लेते हैं तो आपको अपने लोन अमाउंट पर Processing Fee लग सकता है और पहली दान में New User Onboarding Fee इसके अलावा समय पर लोन ना जमा करने के कारण आप पर Late Payment Charge भी लग सकता है।
kreditbee customer care number
यदि आपको kreditbee एप्लीकेशन से लोन लेने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप इसके kreditbee customer care number पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
kreditbee email ID :- [email protected]
kreditbee contact number :- 08044292200
kreditbee referral code
kreditbee coupon :- SUMJFOSLA
Kreditbee review (Kreditbee app review in hindi)
यदि हम इस Kreditbee app review की बात करें तो यह ऐप instant लोन लेने के लिए काफी अच्छा ऐप है यदि आपको तुरंत ही पैसे की आवश्यकता है तो आप इस ऐप के जरिए instant personal loan ले सकते हैं। लेकिन इस ऐप की सबसे खराब बात यह है कि Kreditbee app से लोन लेने के बाद आपको 29.95% तक का interest rate देना पड़ सकता है। इसीलिए यदि आपको पैसे की ज्यादा आवश्यकता है तो Kreditbee app से लोन ले सकते हैं अन्यथा Kreditbee app से लोन न ही ले तो अच्छा रहेगा।
FAQ,s
kreditbee owner कौन है?
kreditbee owner का नाम Madhusudan Ekambaram है।
is kreditbee safe
दोस्तों यदि आप का सवाल है कि क्या kreditbee safe है तो मैं आपको बता दूं कि kreditbee पूरी तरह से से एप्लीकेशन है क्योंकि यह RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा approved है।
kreditbee email id क्या है?
kreditbee की email id [email protected] है।
kreditbee customer care number
तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि kreditbee customer care helpline number 08044292200 है।
kreditbee office कहां है?
kreditbee की head office Karnataka के Bangalore शहर में स्थित है।
kreditbee is safe or not
दोस्तों यदि आप का सवाल है कि kreditbee safe या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि kreditbee पूरी तरह से safe एप्लीकेशन है।
kreditbee processing fee coupon code
kreditbee coupon code 50 off :- SUMJFOSLA
Watch This For More Information :-
[ Conclusion ]
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से kreditbee के बारे में पूरा विस्तार से जाने होंगे और जान चुके होंगे कि Kreditbee app क्या है? और KreditBee से loan कैसे लें इसके अलावा हमने आप को लेख अंत में KreditBee app review भी बताए हैं तो आपको पता चल गया होगा कि KreditBee app safe हां या नहीं और इस से लोन लेना चाहिए या नहीं। तो इन्हीं सभी जानकारियों के साथ चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.. धन्यवाद
Also Read :-
- INDmoney app से US Stocks में Invest कैसे करे?
- Digit insurance claim कैसे करे ?
- Sirf Masti Wali Website से पैसा कैसे कमाए
- Dsl app se paise kaise kamaye
- Annu 9198 contact sirf masti
- स्टार इनकम 5050 मोबाइल एप से पैसे कैसे कमाए
- Madhu 9305 contact app review 2021 sirf masti
- कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
- Asset Allocation क्या होता है ?
- Price Action Trading क्या होता है ?
- Share Market Divergence क्या है ?
- Currency Trading क्या है ?
- Stock Operator क्या है
- Fintech क्या होता है?
- IBomma Telugu web series and movies website
- Loan resource app से लोन लेने का तरीका ? | Loan Kaise Le In 2022
- Priya 144 contact sirf masti app se paise Kaise kamaye
- Earn tube 11 app से पैसा कमाने का तरीका – 2022