March 29, 2023
Meri Email ID kya hai

Email ID क्या है और कैसे बनाये ? – Meri Email ID kya hai

Meri Email ID kya hai :- आज के इस लेट के मदद से हम जानेंगे, कि आखिर मेरा email ID क्या है ?

आप सभी का तो कोई ना कोई email ID होगा मगर अभी भी कई सारे लोग ऐसे हैं। जो email ID के बारे में अत्याधिक नहीं जानते हैं और उन्हें यह भी नहीं मालूम है कि आखिर email ID बनाया कैसे जाता है।

अगर आप भी इन सभी व्यक्तियों में से एक हैं और आप email ID बनाना चाहते हैं और email ID से जुड़ी अत्याधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख के साथ अंत तक बनी रहे तो चलिए शुरू करते हैं।


Email ID kya hai |  Email Id क्या है ?

Email Id एक digital public service होती है। Digital दुनिया में email संदेश भेजने का एक सुविधाजनक तरीका है।

जिस तरह से भौतिक रूप में कोई संदेश या latter भेजने के लिए किसी का address अर्थात पता मालूम होना चाहिए, उसी तरह से डिजिटल संदेश भेजने के लिए ईमेल एड्रेस की आवश्यकता होती है।


Email का full form

Email का full form निम्न है:-

E – electronic

M – Mail

Electronic mail का short form, email होता है। जो लोग electronic device का use करते हैं, यह उनके लिए massages का आदान प्रदान करने की एक विधि है। हर person का एक unique mail address होता है। यदि आप किसी भी व्यक्ति को online mail भेजना चाहते हैं तो उसके लिए उस व्यक्ति का mail address  जरूर पता होना चाहिए।


भारत मे top के Email सर्विस provider

बहुत सारे ऐसे ईमेल सर्विस provider है जो केवल भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी सर्विस काफी लंबे समय से देते आ रहे हैं, जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से है:-

  1. Gmail
  2. Yahoo! Mail
  3. Mail
  4. iCloud
  5. AOL mail
  6. Yandex
  7. Rediff Mail

Email ID कैसे बनाये ?

Email id बनाने के लिए आपको सबसे पहले domain का चुनाव करना होता है। आज के समय में gmail सबसे popular email services में से एक है, तो इसीलिए हम आपको Gmail के द्वारा अकाउंट बनाने की जानकारी देंगे। कुछ आसान steps को follow करके आप अपना gmail अकाउंट create कर सकते है, जो निम्न प्रकार से है:-

  • सबसे पहले gmail.com को browser मे open करें।
  • अब आपको screen पर दिख रहे create account के option पर click करना है।
  • अब आपके सामने sign up का पेज खुल जाएगा।
  • इसमें नाम, username, password, confirm password आदि fill कर दे।
  • Fill करने के बाद next पर click करें। अब आपको अपना mobile number verify करवाना है।
  • आपके number पर verification code भेजा जाता है जिसे आपने अपने screen पर show हो रहे enter verification code की जगह पर fill करके verify के button पर click कर देना है।
  • Next screen पर आपको अपनी basic personal information fill करनी है जैसे dob, gender etc और इसके बाद फिर से next पर click कर दे।
  • अब google की term and condition का review करते हुए I agree पर click कर दे।
  • अब आपका Gmail account बनाने का process complete हो चुका है। अब आप free मे google की email service का लाभ उठा सकते हैं।

 


Basic email feature

जहां पर आपको हम ईमेल से संबंधित कुछ बेसिक feature के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो इस तरह से है:-

Inbox

इनबॉक्स मे ही हमें अन्य व्यक्ति के द्वारा भेजा गया संदेश प्राप्त होता है। यहीं पर सभी email चेक किए जाते हैं।

Starred

इस फीचर की मदद से आप अपनी महत्वपूर्ण email को mark कर सकते हैं और उन्हें कभी भी भविष्य में बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं।

Snoozed

Snooze के option से आप किसी भी ईमेल को एक दिन, 1 हफ्ते या फिर अगले किसी भी दिन के लिए इनबॉक्स के टॉप पर pinup कर सकते हैं।

Drafts

Drafts मे ऐसे mail होते हैं जिन्हें आप सफलता पूर्वक भेज नहीं पाए हैं या फिर save के बटन पर क्लिक करके छोड़ चुके हैं।

Sent

जो भी ईमेल आपने भेजे हैं, उनके list sent फीचर में मिल जाती है।

Spam

जिन mails मे spam या virus होते है वह spam folder मे खुद व खुद spam folder मे move हो जाते हैं।

Bin या trash

जब भी किसी mail को delete किया जाता है तो वह bin या trash मे move हो जाती है अर्थात mails temporary delete होती है। Bin से delete करने पर mail permanent delete हो जाती है।


Email खोने के कारण

कई बार ऐसा होता है कि जब लोग फोन reset करते हैं तो mail id remove हो जाती है या लोग अपने email id अर्थात google account बनाकर भूल जाते है या फिर यदि किसी का फोन खो जाए, तो भी लोगों को email id से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ता है।

बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती कि वह अपनी ईमेल आईडी को कैसे निकाले या फिर वह अपनी ईमेल आईडी से किस तरह से login कर सकते हैं। जब भी उन्हें email id की आवश्यकता होती है तो वह सोच में पड़ जाते हैं कि meri email id kya hai ?


Meri Email ID कैसे पता करें ? ( Meri Email ID kya hai aur kaise jane )

कुछ आसान steps फॉलो करके आप अपनी खोई हुई ई-मेल id  को आसानी से पता कर सकते हैं:-

  1. यदि आपके फोन में आपकी मेल आईडी login है, परंतु आपको पता नहीं है, तो उसे पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं और account & sync  के विकल्प पर क्लिक करें।
  2. इस पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी email address login होंगे, वह सभी आपके सामने show हो जाएंगे। इस तरह से आप आसानी से मेल आईडी का पता कर सकते है।

मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करें ?
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र open कर ले और गूगल पर email लिखकर search करें।
  2. Page open होने के बाद आपसे ईमेल आईडी, फोन नंबर और पासवर्ड पूछा जाता है। यदि आप अपनी मेल आईडी भूल गए हैं और आपको पासवर्ड याद है तो आप मेल की जगह simply अपना फोन नंबर enter करके पासवर्ड डाल दें, इससे आपका मेल आसानी से login हो जाएगा।
  3. यदि आपको अपनी mail address याद है, किंतु पासवर्ड नहीं पता तो इसके लिए आप forget password पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और next पर क्लिक कर दे।
  5. अगले पेज पर आपको send mobile OTP पर क्लिक करना है, जिससे आपको आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP मिलेगा। OTP दर्ज करके next पर क्लिक करें।
  6. अब आप अपना new password बना कर अपनी email id को पूर्ण रूप से use कर सकते हैं।

FAQ,S:

Q1. Mere mobile mein kaun Sa email id hai

Ans. Mobile में कौन सा E-mail Id है जानने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के setting को ओपन करें वहां पर आपको 
account का option दिखाई देगा। जब आप अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वह सारे E-mail Id आ जाएंगे जो 
आपके मोबाइल में होंगे।

Q2. अपना E-mail Id कैसे चेक करें ?

Ans. अपना E-mail Id चेक करने के लिए अपने डिवाइस में मौजूद Email App के ऊपर Click करें 
वहां पर आप अपने Account के ऊपर क्लिक करें और अकाउंट में जो भी ईमेल आईडी होगा वही आपका E-mail Id है।

Q3. Mobile में E-mail Id कैसे Change करें ?

Ans. मोबाइल में E-mail Id change करने के लिए सबसे पहले आप अपने account option में जाएं और वहां पर 
Add Account के option पर क्लिक करें और जो भी E-mail Id मोबाइल में Add करना चाहते हैं। उसे E-mail Id 
और पासवर्ड डालकर ऐड कर दे। तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में E-mail Id बदल सकते हैं।

Q4. E-mail Id का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ?

Ans. अपनी E-mail Id का password भूल जाने पर आप उसे forget करके दोबारा से नया password रख सकते हैं।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Meri Email ID kya hai, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Email ID कैसे बनाया जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *