June 2, 2023
Paheli In Hindi With Answer

Paheli In Hindi With Answer 2023 – हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 2023

Paheli In Hindi With Answer :-  इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो काफी अच्छी और मजेदार पहेलियों को काफी पसंद करते हैं और उसका उत्तर ढूंढने का प्रयास करते हैं। तो अगर आपको मजेदार पहेलियां पसंद है या फिर आप अपने दोस्तों से पूछने के लिए Paheli In Hindi With Answer 2023 ढूंढ रहे हैं तो आज का यह लेख पूरा जरूर पढ़ें।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ Paheli In Hindi With Answer 2023 लेकर आए हैं, जिसे आप को पढ़कर मजा भी आएगा और कई बार आप पहेलियों का उत्तर नहीं ढूंढ पाएंगे।


Paheli In Hindi With Answer 2023 – हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 2023

  1. मेरे चार पैर हैं फिर भी मैं चल नहीं सकती हूँ और न ही बिना हिलाए हिल सकती हूँ लेकिन मैं सबको आराम जरूर देती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ  ?

उत्तर – कुर्सी।

  1. मेरी आँखें हैं लेकिन मैं देख नहीं सकती हूँ. मेरे कान हैं लेकिन मैं सुन नहीं सकती हूँ.  मेरी नाक है लेकिन मैं सूंघ नहीं सकती हूँ.  मेरा मुँह भी है लेकिन मैं खा नहीं सकती हूँ.  यहाँ तक कि मेरे हाथ और पैर भी हैं लेकिन फिर भी न मैं किसी को पकड़ सकती हूँ और न ही मैं चल सकती हूँ.  बताओ मैं कौन हूँ  ?

उत्तर – गुड़िया।

  1. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अन्दर खाते हैं ?

उत्तर – गोता।

  1. एक औरत 1950 में पैदा हुई और 1950 में मर गई जब वह मरी तब उसकी उमर 20 साल थी बताओ यह कैसे संभव है ?

उत्तर – क्योंकि उसका मकान का नंबर 1950 था।

  1. मुझे खाना चाहो तो, सबसे पहले मुझे तोड़ो | मेरे अंदर है सुनहरा खजाना, फ्राई कर के झट से खा लो।

उत्तर – अंडा

  1. सात गांठ की रस्सी, गांठ – गांठ में रस | इसका उत्तर जो बताए उसको देंगे रूपए दस।

उत्तर – जलेबी

  1. तीन अक्षर का शहर हूँ, विश्व में प्रसिद्ध हूँ | अंत कटे तो आग बन जाऊँ, मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ।

उत्तर – आगरा

  1. ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?

उत्तर –  मशरूम

  1. ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?

उत्तर –  नक्शा

  1. एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हाँ में नहीं दे सकता ?

उत्तर – क्या आप मर गए हैं ?

  1. वह क्या है, जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं?

उत्तर –  धोखा

  1. ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं ?

उत्तर – गोता

  1. एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काऊँ।

उत्तर – खीरा

  1. तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान।

उत्तर – जहाज

  1. ऊँट की बैठक, हिरन की चाल, बोलो वह कौन है, पहलवान।

उत्तर – मेढ़क

  1. हजार लाख में रहे अँधेरा, मात्र एक हीं में उजाला।

उत्तर – चाँद

  1. गोल हूं पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते।

उत्तर : गुब्बारा ( Balloon )

  1. एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी।

उत्तर : गन्ना ( Sugarcane )

  1. आपस की उलझन सुलझाकर

अगल अलग जो बांटता। दांत नहीं वह काटता।

उत्तर : कंघी ( Comb )

  1. एक पैर है काली धोती, जाड़े में वह हरदम सोती

गर्मी में है छाया देती, सावन में वह हरदम रोती।

उत्तर : छतरी ( Umbrella )

  1. चार कोनों का नगर बना, चार कुंए बिन पानी

चोर 18 उसमें बैठ लिए, एक रानी, आया एक दरोगा

सबको पीट-पीट कर कुंए में डाला, बताओ मैं कौन?

उत्तर : कैरम बोर्ड

  1. मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता

हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता।

उत्तर : गैस ( Gas )

  1. गोलू और मोलू दोनों दोस्त हैं. एक दिन गोलू की मुर्गी ने मोलू के घर जाकर अंडे दिए तो बताओ अब अंडे किसके हुए गोलू के या मोलू के  ?

उत्तर – मुर्गी के

  1. वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है ?

उत्तर – सूरजमुखी

  1. ऐसा कौन सा फल होता है जिसके ऊपर पत्ता होता है ?

उत्तर – मक्का

  1. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं, बाँटते हैं लेकिन खाते नहीं ?

उत्तर – ताश के पत्ते

  1. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम निगलें तो जिन्दा रह पाएँ लेकिन अगर वो हमें निगले तो हम मर जाएँ ?

उत्तर – पानी

  1. वह क्या है जिसे आप किसी को देने के बाद भी रख सकते हैं ?

उत्तर – वचन

  1. ऐसी कौन सी चीज है, जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है ?

उत्तर – ख़ामोशी

  1. ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन अगर उसके ऊपर आप अपने हस्ताक्षर कर दें तो वह अमान्य हो जाता है ?

उत्तर – मृत्यु प्रमाणपत्र

  1. एक घर में पचास चोर, रहते हैं सब साथ-साथ |

उत्तर – माचिस

  1. हरा मकान, लाल दुकान, और उसमें बैठता लल्लूराम |

उत्तर –  तरबूज

  1. न भोजन खाता, न वेतन लेता, फिर भी पहरा डटकर देता |

उत्तर – ताला

  1. वह पाले नहीं भैंस, ना गाय, फिर भी दूध मलाई हीं खाए |

घर बैठे हीं वह करे शिकार, रिश्ते में भी है, वह मौसी यार |

उत्तर – बिल्ली

  1. कटोरा पर कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा |

उत्तर – नारियल

  1. बिना पाँव पानी पर चलती, बत्तख नहीं, ना पानी की रानी |

उसे न चाहिए सड़क या पटरी, सिर्फ चाहिए गहरा पानी |

उत्तर – नाव

  1. सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता |

वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार |

उत्तर – रविवार

  1. कर बोले कर ही सुने, श्रवण सुने नहीं थाह,

कहें पहेली बीरबल, बूझो अकबर शाह!

उत्तर : नब्ज़  ( नाड़ी ) Nerve

  1. प्रथम कटे तो दर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाऊं,

केला मिले तो खाता जाऊं, बताओ मैं हूँ कौन

उत्तर : बंदर (Monkey)

  1. वह कौन है जो नाक पर चढ़ता है और कान पकड़कर पड़ाता है ?

उत्तर – चस्मा


निष्कर्ष :- 

आज के इस लेख में हमने Paheli In Hindi With Answer 2023 के बारे में जाना।

उम्मीद है, की इस लेख के माध्यम से आपको कई अलग अलग पहेलियों के बारे में जानकारी मिल पायी होगी। यदि आप इस तरह की और पहेलियों के बारे में जानना चाहते है तो हमे कमेंट करें।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *