June 2, 2023
पास के स्पोर्ट्स शॉप | यहाँ है आपके पास के Sports Shop

पास के स्पोर्ट्स शॉप | यहाँ है आपके पास के Sports Shop

पास के स्पोर्ट्स शॉप :- दोस्तों आपको मालूम होगा कि आज के जीवन में लोग गूगल का कितना ज्यादा उपयोग कर रहे हैं ऐसे में गूगल सबको सही-सही रिजल्ट भी दिखा रहा है। कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपने आसपास की sports shop को ढूंढते रहते हैं ताकि वह स्पोर्ट्स की सामानों को काफी आसानी से purchase कर सके ऐसे में उनको मालूम नहीं होता है।

कि उनके अगल बगल में स्पोर्ट्स की शॉप कहां पर है और वहां पर कैसे जाया जा सकता है ऐसे में जब आप गूगल से यह पूछेंगे, तो  गूगल भी आपको आपके अगल-बगल का sports shop दिखा सकता है। आज के इस टॉपिक में हम इसी पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आखिर कोई भी व्यक्ति अपने पास के स्पोर्ट्स शॉप को कैसे ढूंढ सकता है तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


पास के स्पोर्ट्स शॉप | Sports shop near me

दोस्तों यदि आप अपने लिए स्पोर्ट्स की समान खरीदना चाहते हैं और आप ढूंढ रहे हैं कि सबसे पास की Sports की दुकान कहाँ है।  इस टॉपिक में आपको जानने को मिलेगा कि आप कैसे तलाश कर सकते हैं कि आपके पास में Sports की दुकान कहाँ है और वहाँ तक जाने का रास्ता क्या है, तो चलिए जानते हैं।

Step 1. दोस्तों सबसे आपको पास की Sports की दुकान कहाँ है यह पता करने के लिए सबसे पहले आप को अपने Phone का location on करे और Google Map Application को Open करें।

Step 2. Google Map एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद, आपको ऊपर में बहुत सारे अलग अलग तरह के categories दिखाई देते होंगे । अब वहाँ पर आपको shopping वाले ऑप्शन पर Click करना है।

Step 3. जैसे ही shopping category के ऑप्शन पर Click करते हैं तब आपके phone में एक नया पेज open होगा और वहाँ पर आपके सामने और आपके आसपास के सभी Shopping करने वाले दुकान आ जाएंगे।

Step 4. अब आपको वहां पर Sports की दुकान ढूंढनी है और स्पोर्ट्स की दुकान के रास्ता को चुनना है।

Step 5. अब आप अपने मन के अनुसार सबसे पास वाले sports shop पर जा सकते हैं और वहा से Sports की समान purchase कर सकते हैं।

अब यह भी देख सकते हैं कि कौन सा Sports की दुकान खुला है और कौन Sports की shop कब तक खुला रहेगा। तो इस प्रकार से आप सबसे पास की Sports की Shop कहाँ है यह पता लगा सकते हैं।


सबसे पास की स्पोर्ट्स की शॉप कहाँ है? (जानने दूसरा तरीका)

दोस्तों यदि आपको हमारा द्वारा बताया गया पहला तरीका अच्छे से समझ में नहीं आया है और आप अब भी परेशान हैं, यह खोजने में की सबसे पास की sports shop कहाँ है। तो चलिए हम आपको सब से आसान तरीका बताते हैं।

जिसकी उपयोग से आप बहुत आसानी से अपने sports shop खोज सकते हैं। सबसे पास की sports shop खोजने का दूसरा तरीका हमने नीचे में step बाई step कर के लिखा है, तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और follow करे।

Step 1. सबसे पास की sports shop कहाँ है जानने का दूसरा तरीका बहुत ही आसान और सरल है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने phone की location को On करे और उसके बाद Google application पर जाए।

Step 2.  Google application को open करने के आपको सबसे search box पर click करना है और sports shop near me type कर के सर्च करना है। यह लिखकर search करते ही आपके सामने बहुत सारे sports shop अजायेगा।

Step 3. इतना करने के बाद अब आपके सामने 400 मीटर के आसपास के लगभग सभी sports shop की details अजायेगा और वहां आपको यह भी दिखाई देगा कि कौन सा sports shop बंद है और खुला है। उसके बाद अब आप चाहे तो किसी भी sports shop पर जा कर sports की product ले सकते हैं।

दोस्तों अगर आप अपने गांव में रहते हैं और वहां पर अगल बगल में कोई भी sports shop नहीं है, तो आप के सबसे पास वाला स्पोर्ट शॉप दिखाया जाएगा चाहे वह आपके जगह से कुछ किलोमीटर दूर ही क्यों ना हो।


Google सबसे पास की sports shop कहाँ है बताओ

दोस्तों यदि आप Google से यह पूछे हैं कि सबसे पास की sports shop कहाँ है बताओ। तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने पास के sports shop पता करने के लिए गूगल मैप पर जाकर shopping category वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पता कर सकते हैं कि सबसे पास की sports shop कहाँ है। ऐसे में हमने ऊपर में स्टेप बाय स्टेप करके इसका तरीका भी बता रखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़ें और उनके स्टेप्स को फॉलो करें।


पास की sports shop कब तक खुली रहेगी?

यदि आप पता करना चाहते हैं कि आपके पास की sports shop कब तक खुली रहेगी तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने smartphone या फिर other device में गूगल मैप एप्लीकेशन को open करें और shopping category वाले ऑप्शन चुने और किसी भी sports shop को चुने और बगल में दिए गए open now ऑप्शन को select Karen करें। इतना करने के बाद अब आपको पता चल जाएगा कि  आपके पास के कौन सा sports shop कब तक खुला रहेगी।


सबसे पास की sports shop तक जाने का रास्ता बताओ ?

दोस्तों यदि आप sports की सामान खरीदने के लिए सबसे पास की sports shop रास्ता जानना चाहते हैं तो इसके लिए google पर जाकर सर्च करें सबसे पास की sports shop तक जाने का रास्ता बताओ यह सर्च करते हैं आपके सामने आप के सबसे पास के sports shop जाने का रास्ता आ जाएगा। आप उस रास्ता को फॉलो करके अपने नजदीकी Sports shop तक जा सकते हैं।


क्या हम Google की मदद से अपने आसपास मौजूद sports shop ढूंढ सकते है ?

जी हां दोस्तों आप गूगल का उपयोग करके अपने आसपास के सभी स्पोर्ट्स शॉप ढूंढ सकते हैं और वहां पर जा सकते हैं और अपने मनपसंद स्पोर्ट्स की सामान खरीद सकते हैं ऐसे में आपको वही एस्पोर्ट्स की दुकानें मिलेंगी जो कि गूगल पर लिस्टेड होगी।


Sports shop near me

जब आप Sports shop near me टाइप करके गूगल पर सर्च करेंगे तो अब आपके आसपास के सभी Sports shop नीचे में दिखाए जाने लगेंगे उन पर क्लिक करके आप गूगल मैप के द्वारा वहां तक पहुंच सकते हैं। और सामान भी खरीद सकते हैं या उनके ओपन होने का टाइमिंग का भी पता लगा सकते हैं।


[ अंतिम विचार ]

तो अब हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप अपने आसपास मौजूद sports shop खोज पाए होंगे और जान चुके होंगे कि सबसे पास की sports shop कहाँ है? क्योंकि हमने इस लेख में दो तरीका बताया है जिसकी मदद से आप अपने सब से पास की स्पोर्ट्स शॉप की तलाश कर सकते हैं। यह लेख आपको कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखकर बताएं।

Also Read:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *