March 29, 2023
Symbols Name In Hindi | Symbols का मतलब और नाम क्या होता है?

Symbols Name In Hindi | Symbols का मतलब और नाम क्या होता है?

Symbols Name In Hindi :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि Symbols का नाम क्या होता है।

आपने अपने keybords के अंदर बहुत से अलग-अलग तरह के Symbols देखे होंगे और हो सकता है कि आप टाइपिंग करते समय उन Symbols का उपयोग भी करते होंगे मगर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर उन सभी Symbols का नाम क्या है और उन सभी अलग-अलग तरह के Symbols का उपयोग कब और कैसे किया जाता है।

अगर आप का जवाब ना है और आप इस से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Symbol कौन-कौन से हैं?

Symbol निशान या चिन्ह हमारे लैपटॉप कंप्यूटर या कीबोर्ड पर उपस्थित वह चिन्ह होते हैं, जिन्हें आमतौर पर पढ़ा नहीं जाता है। लेकिन उसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्यों में किया जाता है। लेकिन आमतौर पर इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता  है।

Symbol के काफी अधिक उपयोग होते हैं और उनका महत्व भी काफी अधिक होता है। Symbols को हम निशानी के तौर पर समझ सकते हैं, जैसे कि ! sign, $ Sign, % Sign, & Sign ऐसे ही हमारे पास दसियों साइन है जिनका इस्तेमाल हम हमारी लेखन कार्य में करते हैं। यह सभी सिंबल्स कुछ इस प्रकार से होते हैं-

  • ! , + , – , / , * , =
  • ? , ‘ , ‘ , : , ; , # , (
  • ) , @, ® , © , ~ , \ , ]
  • [, { , } , < , > , & , _ , %
  • √ , € , ¥ , £ , ¢ , Π , ¤
  • … , Α , Β , ° , Φ ,  π , ¡ , .
  • ¦ , ^

यह सभी सिंबल्स हमारे लैपटॉप कंप्यूटर  या फिर   कीबोर्ड पर हमें नजर आ सकते हैं।


Symbol के क्या उपयोग है?

इन चिन्हों का उपयोग आमतौर पर किसी ऑपरेशन के लिए किया जाता है। यह ऑपरेशन एक कार्यविधि होती है, जिसे पूर्ण करने के लिए कई बार चिन्हों की आवश्यकता पड़ती है।

जैसे कि – अंडरस्कोर का उपयोग 2 शब्दों को जोड़ने के लिए किया जाता है, कॉलन का उपयोग दोष शब्दों के विच्छेद में किया जाता है। कैरेट  का उपयोग एक्स्पोनेंशियल पावर बताने के लिए किया जाता है।

एंड का उपयोग और के संबंध में किया जाता है। स्टार का उपयोग गुना के लिए किया जाता है। यह सभी सिंबल्स के कुछ इस्तेमाल होते हैं।


Symbol के हिंदी में नाम – Symbols Name In Hindi

Symbols के हिंदी नाम कुछ इस प्रकार से होते हैं –

Symbols चिन्हों के नाम in english Symbol name in Hindi
! Exclamation Mark विष्मयबोधक
@ At sign ऐट चिन्ह
# Hash or number sign हैस चिन्ह
$ Dollar Sign डॉलर
% Percent प्रतिशत
^ Caret कैरेट
& And or Ampersand और
* Star or Asterisk or Multiplication गुणा
` Back Quote बैक कोट
Hyphen or dash or minus योजक या ऋणात्मक चिन्ह
_ Underscore रोखांकन चिन्ह
; Semi colon अर्द्ध विराम चिन्ह
: Colon अपूर्ण विराम चिन्ह
” “ Quotation Mark or inverted comma अवतरण चिन्ह
Single quote or apostrophe उद्धरण चिन्ह
? Question Mark प्रश्न सूचक
/ Forward slash or Division फॉरवर्ड स्लैश ,भाग (कम्प्यूटर में)
\ Backward slash बैकस्लैश
| Vertical bar or pipe डंडा, खड़ी रेखा
Vertical bar पूर्ण विराम
~ Tilde टिल्डे
. Full stop or Dot पूर्ण विराम या दशमलव
<> Angle Brackets छोटा बड़ा कोष्ठक
< Less than or Open angle Bracket से छोटा
> Greater than or Close angle Bracket से बड़ा
( ) Parentheses छोटा कोष्ठक
( Open Parentheses ओपेन छोटा कोष्ठक
) Close Parentheses क्लोज छोटा कोष्ठक
[ ] Bracket or Square Bracket or Bit Bracket बड़ा कोष्ठक
[ Open Bracket ओपेन बड़ा कोष्ठक
] Close Bracket क्लोज बड़ा कोष्ठक
{ } Curly Bracket or Curly Braces मझला कोष्ठक
{ Open Curly Braces or Open Curly Bracket ओपेन मझला कोष्ठक
} Close Curly Braces or Close Curly Bracket क्लोज मझला कोष्ठक
, Coma अल्पविराम
= Equal बराबर
+ Plus जोड़
won sign वॉन चिन्ह
¥ Chinese or Japanese Yuan यूयन
£ Pounds sterling or Pound Symbol पाउंड
Euro यूरो
Indian Rupee भारतीय रुपया
¿ inverted question mark औंधा प्रश्नवाचक
¡ inverted exclamation mark औंधा विस्मयबोधक
° degree  
《 》 guillemets  
⬇→ Arrow keys एरो
Down Arrow key  
Left Arrow key  
Right Arrow key  
¢ Cent sign सेंट का चिन्ह
© Copyright sign कॉपीराइट का चिन्ह
® Registered sign रजिस्टर्ड
Trade mark sign ट्रेडमार्क
¢ Cent sign सेंट का चिन्ह

दोस्तों ऊपर की Table में आप जितने भी सिंबल्स देख रहे हैं इन सभी Symbols का मतलब बहुत अलग अलग और बहुत खास होता है इन सभी Symbols का उपयोग किसी भी वाक्य में किया जा सकता है और इन सभी Symbols के मदद से किसी भी  चीज को दर्शाया जा सकता है। इन सभी में कुछ ऐसे भी Symbols है जो किसी वर्ड को हाइलाइटेड और किसी एक चीज पर फोकस कराने के लिए उनका उपयोग किया जाता है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Symbols Name In Hindi , के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Symbols का उपयोग कब और कैसे किया जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !


Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *