March 29, 2023
Tickertape app क्या है? | Tickertape app को कैसे इस्तेमाल करें? | Tickertape review

Tickertape app क्या है? | Tickertape app को कैसे इस्तेमाल करें? | Tickertape review

[Ticker Tap App Platform, Review, Pro Version, Owner, Screener, Android,IOS, Chart, tickertape. in, tickertape in tickertape coupon code, tickertape pro apk, etc]

Tickertape review :- नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग Tickertape app के बारे में बात करने वाले हैं कि आखिर Tickertape app क्या है? और Tickertape app को कैसे इस्तेमाल किया जाता है? और उसके बाद tickertape coupon code क्या है? आर्टिकल के आखिर में हम आपको Tickertape के complete review देंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको इस ऐप को क्यों यूज़ करना चाहिए और यह app आपके लिए अच्छा है या नहीं। तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को और जानते हैं Tickertape ऐप के बारे में


 Tickertape app क्या है? (what is tickertape)

यह tickertape एक investment analysing platform हैं जिसमें आप किसी भी कंपनी के किसी भी share इटिएफ, या Mutual Fund को analyse कर सकते हैं। इस tickertape app के मदद से आप किसी भी कंपनी के history details निकाल सकते हैं। tickertape एप्लीकेशन में काफी सारे अच्छे-अच्छे फिचर्स और टुल दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी stock के बारे में आप आसान भाषा में जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं। और आप अच्छे से अच्छे स्टॉक को इन्वेस्टिंग के लिए चुन सकते हैं।


TickerTape के फीचर्स (TickerTape Features)

TickerTape app के बारे में इतना जानने के बाद चलिए अब जानते हैं कि TickerTape के फीचर्स क्या है।

Screener Tickertape

Screener Tickertape इस अप्प की सबसे बेस्ट फिचर है क्योंकि इस फीचर में आप इसमें आप 130 से ज्यादा filters लगाके स्क्रिन और stock analyse कर सकते हैं। साथ ही में आप अपने नुसार custom filter भी तयार कर सकतें हैं। और किसी भी stock को अच्छे से एनालाइज कर सकते हैं।

market mood index (MMI)

MMI TickerTape app का वह फीचर्स है जिसकी मदद से है यदि आपको स्टॉक मार्केट के बारे में एक कोई समझ नहीं है तो भी आप इस फीचर्स के मदद से इसमें दिए गए सभी सेंटिमेंट के जरिए किसी भी शेयर के बारे में अंदाजा लगा सकता है। MMI फीचर आपको एफआयआय ( FII) ,अस्थिरता, प्राइस स्ट्रेंथ, गोल्ड कि मांग, market value के साथ अन्य चीजें भी 93.75% अक्युरसी के साथ बताती हैं।

Stock Deals

TickerTape app के इस फीचर्स में आपको  अलग अलग तरीके से स्टॉक को एनालाइज करने का मौका मिलता है जैसे ब्लाॅक बिल, बल्क डिल, इनसाइडर ट्रेडिंग, नेटवर्थ, इन्सिटुशनल, प्रमोटर होर्डिंग्स और भी फीचर है जो कि आपको इस ऐप से द्वारा सीखने को मिलेगा।

Watchlist

TickerTape app के इस विचार के माध्यम से आप अपने हिसाब से equity और mutual fund को आसानी से analyse कर सकते हैं  और काफी सारे स्टॉक पर एक ही साथ नजर रख सकते हैं।

Buy Sell Order

दोस्तों यदि आप  किसी stock की analysing TickerTape से करते हैं और उसको Buy और Sell दूसरी प्लेटफार्म से करते हैं तो भी आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि TickerTape बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन के साथ टाइप किया हुआ है। जिसकी मदद से आप इसी TickerTape एप्लीकेशन से ब्रोकर के जरिए किसी भी stock का order लगा सकते हैं। यदि बात करें कि फिलहाल के TickerTape के ब्रोकर पार्टनर कौन है तो मैं आपको बता दूं कि zerodha, 5paisa, Angel Broking, upstock इत्यादि हैं।


Tickertape app download कैसे करें?

Step 1. tickertape app download करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और उसमें गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

Step 2. गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद अब ऊपर सर्च बॉक्स दिखेगा उसमें tickertape app लिखकर सर्च करें।

Step 3. tickertape app सर्च करते हैं अब आपके सामने ऑफिशियल tickertape app आ जाएगा और बगल में एक डाउनलोड का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक करें.

डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल फोन में tickertape app डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। और कुछ ही देर में आपके मोबाइल फोन में tickertape app डाउनलोड हो जाएगा अब आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इन्वेस्टिंग से जुड़ी किसी भी जानकारी को सर्च कर सकते हैं।


TickerTape Pro क्या हैं? (TickerTape Pro)

TickerTape Pro और ped दो भर्जन मिलेंगे लेकिन यदि आप अभी नए है तो आप फ्री वर्जन ही यूज करें क्योंकि TickerTape Pro के फ्री वर्जन में भी  काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से किसी भी stock के analysing कर सकते हैं  और किसी भी स्टॉक के बारे में आप fundamental जानकारी ले सकते हैं। और यदि आप TickerTape को इस्तेमाल करना  अच्छे से सीख चुके हैं तो आप इसके पैड वर्जन भी ले सकते हैं।


Tickertape pro apk कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों यदि आप tickertape pro apk डाउनलोड करना चाहते हैं यह तो tickertape pro apk download करने के लिए यहां पर क्लिक करें।


Tickertape review (tickertape app review)

TickerTape के बारे में इतना सब बात करने के बाद ही यदि हम बात करें कि ओवरऑल tickertape review कैसा है और आपको यह TickerTape एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और आपको किसी स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी लेनी है तो आप इस tickertape app को जरूर इस्तेमाल करें। क्योंकि इस ऐप में किसी भी स्टॉक के सभी जानकारी और फंडामेंटल स्टेटमेंट दिया गया होता है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं और अपने इन्वेस्टमेंट डिसीजन सही से ले सकते हैं।


क्या tickertape app सुरक्षित है? (is tickertape app safe)

यदि आप सोच रहे हैं कि क्या यह tickertape app सुरक्षित है और इसे हमें यूज़ करना चाहिए या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि tickertape app पूरी तरह से सुरक्षित एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन को आप आंख मूंदकर इस्तेमाल कर सकते हैं। और किसी भी stock को analyse और fundamental analyse कर सकते हैं।


Tickertape coupon code (tickertape coupons)

दोस्तों यदि आप tickertape के coupon code प्राप्त करना चाहते हैं तो tickertape coupon code प्राप्त करने के लिए आप यहां click करें। आपको tickertape के 30% Off Tickertape COUPON CODES मिलेगा।


Watch This For More Information :-


[ अंतिम विचार ]

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह आपको हमारा यह लेख पसंद आया है और आप इस लेकर मदद से Tickertape app के बारे में पूरा विस्तार से जान चुके हैं की Tickertape app kya hai और Tickertape app कैसे इस्तेमाल किया जाता है और इसके फीचर्स क्या-क्या है और tickertape coupon code क्या है? इसके अलावा आर्टिकल के अंत में आप यह भी जान चुके हैं कि इस ऐप को आपको यूज़ करना चाहिए या नहीं क्योंकि हमने आर्टिकल के अंत में इस Tickertape app review दिया है। इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं ..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *