June 2, 2023
Tough Hindi Paheli With Answer

Tough Hindi Paheli With Answer 2023 – कठिन हिंदी पहेली

Tough Hindi Paheli With Answer :-  पहेलियां पूछना और पहेलियों का उत्तर देना काफी समय से चला आ रहा है और कई लोग तो बच्चों की तर्क शक्ति बढ़ाने के लिए भी पहेलियां पूछते हैं।

लेकिन आजकल ऐसी पहेलियां लोगों को याद नहीं रहती है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ Tough Hindi Paheli With Answer के साथ लेकर आए हैं। अपने बच्चों से पूछ कर उनकी तर्कशक्ति में वृद्धि कर सकते हैं।

तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं और जानते हैं – Tough Hindi Paheli With Answer\


Tough Hindi Paheli With Answer 2023 – कठिन हिंदी पहेली

  1. ऐसी कौन सी चीज है, जो आप कहीं ना कहीं छोड़ देते हैं फिर भी आपके साथ होती है ?

उत्तर –  फिंगरप्रिंट

  1. ऐसा क्या है, जो आप दूसरे का लेते हैं और वह खुश होता है ?

उत्तर –  दुख और दर्द

  1. सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नहीं देखा है ?

उत्तर –  अंधेरा

  1. राजा के राज्य में नहीं माली के बाग में नहीं तोड़ो तो गुठली भी नहीं खाओ तो स्वाद भी नहीं बताइए क्या है ?

उत्तर –  ओले

  1. वह कौन है, जो दिन में होता है, लेकिन रात में नहीं ?

उत्तर –  सूरज

  1. चारपाई को 3 अक्षरों में कैसे लिखेंगे ?

उत्तर –  4पाई

  1. लाल घोड़ा रुका रहे काला घोड़ा भागता जाए बताओ कौन ?

इसका जवाब है आग और धुआं

  1. बीमार नहीं रहती मैं फिर भी खाती हूं गोली बच्चे बूढ़े सब डर जाते सुन कर इसकी बोली बताओ क्या?

इसका जवाब है बंदूक

  1. अगर नाक पर चल जाऊं कान पकड़कर तुम्हें पढ़ाओ बताओ क्या?

इसका जवाब है चश्मा

  1. एक दिन एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया उन्होंने हॉस्पिटल ले जाया गया ऑपरेशन रूप में डॉक्टर ने लड़के को देखकर कहा कि यह मेरा बेटा है बताओ डॉक्टर ने उस लड़के को अपना बेटा क्यों कहा?

इसका जवाब है वह डॉक्टर लेडीस थी और वह लड़का उसका बेटा था

  1. काले वन की रानी है, लाल-पानी पीती है।

उत्तर: खटमल

  1. अपनों के ही घर ये जाये, तीन अक्षर का नाम बताये।

शुरू के दो अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बताये।

उत्तर: अतिथि

  1. एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काउ

उत्तर: खीरा

  1. शक्तिशाली संसार में करूं मनुष्य के काम जल पीते ही तुरंत जाऊं मैं फिर सुर धाम?

इसका जवाब है आग

  1. सीधी होकर नीर पिलाती उल्टी होकर दिन कहलाती बताओ क्या?

इसका जवाब है नदी

  1. 8 लिखो 8 बार उत्तर आए 1000 ?

इसका जवाब है 888 +88 + 8 + 8 + 8 = 1000

  1. जब मेरी जिंदगी शुरू होती हैं तो मैं लम्बी होती हूँ और जब मैं मरने वाली होती हूँ तो छोटी हो जाती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ?

उत्तर: एक मोमबत्ती

  1. पहेली: मैं पानी को रोक सकती हूँ, भले ही मुझमे हज़ार छेद हैं, बताओ क्या मेरा भेद हैं ?

उत्तर: एक स्पंज

  1. पहेली: हमेशा आपके सामने रहता हूँ लेकिन दिखाई नहीं देता, बताओ कौन हूँ मैं ?

उत्तर: भविष्य

  1. बिना हाथ लगाये, बिना मेहनत किये आप क्या तोड़ सकते हैं ?

उत्तर: एक वादा

  1. पहेली: एक एक क्षण बढती हूँ, हमेशा उपर जाती हूँ, कभी घटती हूँ ?

उत्तर: आपकी उम्र

  1. पहेली: एक आदमी बारिश में खड़ा, ना छत, ना छाता, ना टोपी, ना गंजा फिर भी न हुआ एक भी बाल गीला ?

उत्तर: उसने रेन कोट पहन रखा था.

  1. पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जिसमें कई सुइयां होती हैं, लेकिन सिलाई नहीं होती है ?

उत्तर: एक घड़ी

  1. पहेली: मैं चल नहीं सकता लेकिन मेरे पास चार चार पैर हैं, बताओ मैं कौन हूँ ?

उत्तर: एक टेबल

  1. पहेली: एक बैंड जिससे कभी कोई संगीत नहीं निकलता ?

उत्तर: एक रबर बैंड

  1. पहेली: मेरे पास अनेक दांत हैं लेकिन मैं काट नहीं सकता ?

उत्तर: एक कंघी

  1. जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल सभी मे देखते हो, लेकिन मई मे नहीं बताओ मैं कौन हूँ ?

उत्तर – अक्षर “र”

  1. चार अक्षर का मेरा नाम, पानी पीकर करता काम, पानी मेरा आधा नाम, खाने की चीज हूँ, बताओ मेरा पूरा नाम ?

उत्तर – पानीपूरी

  1. राजपुष्प इसका फूल कहलाता, सूखे इलाके में पाया जाता, तीन अक्षर का इसका नाम, इसकी लकड़ी इमारत में आए काम

उत्तर – रोहिड़ा

  1. चार ड्राइवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी।

उत्तर – मुर्दा

  1. मैं मरूं या मैं कटु, तुम्हें क्यों आंसू आए।

उत्तर – प्याज

  1. हमने देखा अजब एक बन्दा, सूरज के सामने रहता ठंडा।

धुप से जरा नहीं घबराता, सूरज के तरफ मुँह लटक जाता।

उत्तर – सूरजमुखी

  1. परत-परत पर जमा हुआ है, इसे ज्ञान की जान।

बस्ता खोलोगे तो इसको, जाओगे तुम पहचान।

उत्तर: किताब

  1. आते-जाते ये दुःख है देते, बीच में दते आराम।

कड़ी-दृष्टि रखना इन पर, सदा सुबह और शाम।

उत्तर: दाँत

  1. यह हमको देती आराम, यह ऊंची तो ऊँचा नाम।

बड़े-बड़े लोगो को देखा, इसके लिए होता संग्राम

उत्तर: कुर्सी


निष्कर्ष :- 

आज के इस लेख में हमने Tough Hindi Paheli With Answer के बारे में जाना।

उम्मीद है, की इस लेख के माध्यम से आपको कई अलग अलग पहेलियों के बारे में जानकारी मिल पायी होगी। यदि आप इस तरह की और पहेलियों के बारे में जानना चाहते है तो हमे कमेंट करें।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *