Trader meaning in Hindi :- दोस्तों आपने Trader का नाम अवश्य सुना होगा हो सकता है। दोस्तों आप share market की दुनिया में Trader का नाम अवश्य सुने होंगे और हो सकता है कि Trader के बारे में जानते भी होंगे मगर के आपको मालूम है कि Trader का अर्थ हिंदी में क्या होता है और Trader क्या होता है।
और Trader और Trading में फर्क क्या होता है अगर आप का जवाब ना है तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस लेख में हम Trader से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Trader meaning in Hindi | Trader का अर्थ क्या होता है ?
Trader का meaning hindi मे “व्यापारी, vyapari” होताहै। शेयर मार्केट की दुनिया में इसे ट्रेडिंग के नाम से भी जाना जाता है हालांकि trading और trader में बहुत फर्क होता है लेकिन दोनों को लोग एक ही समझते हैं। Trader से मिलते झूलते कुछ शब्द होते है, जिनका अर्थ Trader के अर्थ से बिलकुल मिलता है।
जैसे कि :-
- Dealer (विक्रेता, व्यपारी)
- Merchant (व्यपारी)
- Seller (बेचने वाला, व्यपारी)
- Stock Broker (शेयर दलाल, व्यपारी)
- Vendor (विक्रेता, व्यपारी)
Trader क्या है | what is trader in Hindi
एक Trader वह व्यक्ति होता है जो किसी भी financial market में अपने लिए या किसी अन्य व्यक्ति या संस्था की ओर से financial asset की खरीद और बिक्री के process को पूरा करता है। जो लोग कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो उनके पास पूरा समय और अधिकार होता है कि वह कंपनी और उस प्रोडक्ट के हित में निर्णय ले सके।
मगर जो Trader होते हैं, उनको तो उस प्रोडक्ट को छोटे-छोटे दुकानों पर सप्लाई करना होता है तो वह अपने पास कम समय के लिए उतना ही माल रख पाते हैं जितना कि वह बेच पाए। इन्हीं सभी क्रियाकलापों को जो व्यक्ति पूरा करता है उसे Trader का नाम दिया जाता है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि :- जब कोई product company में बन करके कंपनी से बाहर निकलता है तो सबसे पहले distributors के पास 50 परसेंट डिस्काउंट पर जाता है फिर distributors उस प्रोडक्ट को 20 या 15 परसेंट discount पर trader या trading के पास भेजता है।
और फिर यह दोनों लोग उस product को छोटे-छोटे किराना दुकान, गुमटी इत्यादि जैसे जगह पर Supply करते हैं और वहां से आम जनता खरीदती है। तो कुछ इस प्रकार से trader अपने काम को निभाते हैं।
Trading क्या होता है | what is trading in Hindi ?
हमने ऊपर के टॉपिक में जाना कि trader का मीनिंग हिंदी में क्या होता है और trader क्या होता है। अब हम इस टॉपिक के माध्यम से जानेंगे कि trading क्या होता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए।
Trading का मतलब होता है किसी भी वस्तु या product या किसी भी सेवा को कम दाम में खरीद करना और फिर उस वस्तु या product का दाम बढ़ने पर उसे वापस मार्केट में बेच देना। यह प्रोसेस काफी Risky होता है कई कई बार इसमे trading करने वाले व्यक्ति को घाटा भी सहना पड़ता है।
सीधा भाषा मे कहे तो trading का मुख्य मकसद या उद्देश्य किसी भी product या सेवा को खरीद कर कम से कम समय में ज्यदा लाभ कमाना होता है। यही एक मात्र कारण है कि trading share market की दुनिया में सबसे ज्यादा कि जाती है और कई सारे लोग हर रोज किसी न किसी company के शेयर पर trading करके हजारों और लाखों तक रूपये कमा लेते है और कई बार ऐसा भी होता है कि उनका पैसा डूब भी जाता है।
Trader और Trading में अंतर
अफसर कई बार लोग Trader और Trading को एक ही समझ लेते हैं और वह धोखा खा जाते हैं हालांकि इन दोनों शब्दों में R और ING का सिर्फ फर्क है। अगर Trader और Trading में अंतर की बात करें तो इन दोनों में इतना ज्यादा अंतर नहीं है लगभग एक दूसरे के जैसा ही काम करते हैं और इनका काम करने का अंदाज भी एक दूसरे से काफी मिलता-जुलता है तो अक्सर लोग Trader और Trading को एक ही समझ लेते हैं।
Trader और Trading में बस फर्क इतना है कि Trader और Trading दोनों ही distributor से प्रोडक्ट खरीदते हैं और इस प्रोडक्ट को सप्लाई करते है। मगर Trader Trading के मुकाबले हमेशा कम quantity में product को Distributor से खरीदता है और छोटे-छोटे दुकानों पर सप्लाई करता है।
जबकि Trading Trader के मुकाबले किसी भी Product को Distributor से बहुत ज्यादा खरीदता है और उस Product को अपने पास रखे रहता है और जब उस Product का भाव मार्केट में बढ़ जाता है। तो उसे Supply करता है यानी कि बेचता है और मुनाफा कमाता है तो कुछ इस प्रकार से ही Trader और Trading में अंतर होता है।
FAQ,s
Q1. Stock trader Meaning in Hindi
Ans. Stock trader का Meaning Hindi में शेयर व्यापारी होता है।
Q2. Professional trader Meaning in Hindi
Ans. Professional trader का Meaning Hindi में पेशेवर व्यापारी होता है।
Q3. Trader को हिंदी में क्या कहते है ?
Ans. Trader को हिंदी में व्यपारी कहते है।
Q4. क्या Trader और Trading एक ही है ?
Ans. जी नहीं, Trader और Trading में बहुत फर्क होता है लेकिन दोनों का कार्य एक ही होता है।
Watch This For More Information :-
( Conclusion, निष्कर्ष )
उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Trader meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको किस Trader से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में बताने की कोशिश की है।
Also read :-